Next Story
Newszop

Fact Check: क्या अयोध्या में हवा में उड़ते दिखे हनुमान जी? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

Send Push
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हनुमान जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें हवा में उड़ते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स ने दावा किया कि अयोध्या में बीती रात हनुमान जी को देखा गया। हालांकि जब इस दावे का फैक्ट चेक किया गया तो पता चला कि ये वीडियो AI से बनाया गया है। क्या है यूजर्स का दावा?shyamlifetips नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने 6 दिन पहले इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- अयोध्या में बीती रात हनुमान जी को देखा गया।
वहीं संतोष निषाद कख नाम के फेसबुक यूजर ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि बीती रात अयोध्या में हनुमान जी को देखा गया। क्या है वायरल वीडियो का सच?सजग की टीम ने वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए इसके कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से चेक किया। जिसके बाद कई अन्य पोस्ट मिले। देखें पोस्ट हालांकि जब हमने इस मामले से जुड़ी कोई रिपोर्ट खोजनी शुरू की तो हमारी टीम को News Nation की एक कॉपी मिली। 15 अप्रैल को लिखी इस रिपोर्ट में बताया गया कि वायरल वीडियो AI से बनाया गया है। इस रिपोर्ट में एक इंस्टाग्राम वीडियो भी लगा हुआ था। image
जब हम यूजर के इंस्टाग्राम पेज पर गए तो पता चला कि ये Anmol Bohra का पेज है जो AI Artist हैं। इनके पेज पर कई अन्य AI वीडियो अपलोड मिले। image निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अयोध्या में हनुमान जी के देखे जाने का दावा पूरी तरह से झूठा है। फैक्ट चेक में सामने आया कि वायरल वीडियो को AI से बनाया गया है। यूजर्स का दावा फैक्ट चेक में फर्जी निकला।
Loving Newspoint? Download the app now