'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' का आखिरी एपिसोड 20 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ। इस दौरान उनके फिनाले गेस्ट थे अक्षय कुमार, जिनके आने से सेट का माहौल एकदम अलग हो जाता है। उन्होंने शो में कपिल के कनाडा कैफे पर हुई फायरिंग का मजाक भी बनाया। साथ ही अपनी 100 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट का भी खुलासा किया।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के फिनाले एपिसोड में अक्षय कुमार ने जमकर मस्ती की। इस दौरान अपनी वित्तीय स्थिरता के बारे में भी बताया। कपिल ने एक्टर से पूछा, 'एक वक्त आता है, जहां हमें लगता है कि हमारा किचन सेफ है। अब मैं अक्षय कुमार बन गया हूं। ये वक्त आप को कब लगा?' साथ ही अर्चना पूरन सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा, 'अर्चना जी को 40 साल हो गए इंडस्ट्री में। इनको 9 साल पहले ये पता लगा कि मैं अब सेफ हूं। जब इन्होंने हमारा शो जॉइन किया।'
अक्षय कुमार की 100 करोड़ रुपये की FD
इधर, अक्षय ने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैंने एक न्यूज पढ़ी थी। बहुत पहले की बात कर रहा हूं। कि जितेंद्र साहब की 100 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट है। मुझे आज भी याद है कि मैं अपने पापा के पास दौड़कर गया और पूछा कि डैडी 100 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट का मतलब इंट्रेस्ट रेट में कितना पैसा आता होगा?'
जितेंद्र और एकता के पैसे पर अक्षय कुमार बोलेअक्षय ने बताया कि उस वक्त इंट्रेस्ट रेट 13% था। मतलब आप 1.3 करोड़ हर महीने कमाओगे। मजाकिया अंदाज में बोले, 'फिर मैं 100, फिर 1000 करोड़ की FD कराता है। फिर 2000 करोड़ की कराता। मतलब चलता ही रहता है (पंजाबी में)।' बता दें कि अक्षय ने 'इंडिया टुडे' से बातचीत में भी बताया था कि जब वह इंडस्ट्री में आए थे तो सिर्फ 10 करोड़ रुपये ही कमाना चाहते थे लेकिन एकता कपूर और जितेंद्र की एफडी की न्यूज सुनने और उसके इंट्रेस्ट रेट को जानने के बाद उन्होंने तय किया कि अब उनको 100 करोड़ रुपये कमाने हैं। इस एपिसोड में ही अक्षय अपने करियर के सभी स्टंटमैन से दुनिया को मिलवाते हैं। बताते हैं कि उनके करियर को बनाने में उन्हीं लोगों का हाथ था।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के फिनाले एपिसोड में अक्षय कुमार ने जमकर मस्ती की। इस दौरान अपनी वित्तीय स्थिरता के बारे में भी बताया। कपिल ने एक्टर से पूछा, 'एक वक्त आता है, जहां हमें लगता है कि हमारा किचन सेफ है। अब मैं अक्षय कुमार बन गया हूं। ये वक्त आप को कब लगा?' साथ ही अर्चना पूरन सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा, 'अर्चना जी को 40 साल हो गए इंडस्ट्री में। इनको 9 साल पहले ये पता लगा कि मैं अब सेफ हूं। जब इन्होंने हमारा शो जॉइन किया।'
अक्षय कुमार की 100 करोड़ रुपये की FD
इधर, अक्षय ने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैंने एक न्यूज पढ़ी थी। बहुत पहले की बात कर रहा हूं। कि जितेंद्र साहब की 100 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट है। मुझे आज भी याद है कि मैं अपने पापा के पास दौड़कर गया और पूछा कि डैडी 100 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट का मतलब इंट्रेस्ट रेट में कितना पैसा आता होगा?'
जितेंद्र और एकता के पैसे पर अक्षय कुमार बोलेअक्षय ने बताया कि उस वक्त इंट्रेस्ट रेट 13% था। मतलब आप 1.3 करोड़ हर महीने कमाओगे। मजाकिया अंदाज में बोले, 'फिर मैं 100, फिर 1000 करोड़ की FD कराता है। फिर 2000 करोड़ की कराता। मतलब चलता ही रहता है (पंजाबी में)।' बता दें कि अक्षय ने 'इंडिया टुडे' से बातचीत में भी बताया था कि जब वह इंडस्ट्री में आए थे तो सिर्फ 10 करोड़ रुपये ही कमाना चाहते थे लेकिन एकता कपूर और जितेंद्र की एफडी की न्यूज सुनने और उसके इंट्रेस्ट रेट को जानने के बाद उन्होंने तय किया कि अब उनको 100 करोड़ रुपये कमाने हैं। इस एपिसोड में ही अक्षय अपने करियर के सभी स्टंटमैन से दुनिया को मिलवाते हैं। बताते हैं कि उनके करियर को बनाने में उन्हीं लोगों का हाथ था।
You may also like
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत
GST दरें परिवारों के लिए अधिक बचत और व्यवसाय करने की सुगमता में सुधार करेंगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने सरकारी स्कूल में बच्चों का आधार कार्ड बनाने के कैंप का किया शुभांरभ
बासी रोटी खाने से मिल सकता है इन बीमारियों से छुटकारा, जानिए कैसे
Naxal Top Two Commanders Killed In Narayanpur : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में दो शीर्ष नक्सल कमांडर ढेर, 40-40 लाख का था इनाम, अमित शाह बोले, लाल आतंक की टूट रही है कमर