अगली ख़बर
Newszop

Bihar Election 2025: 'छिपकर अधिकारियों से बैठक कर रहे गृह मंत्री अमित शाह', कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का नया इनवेस्टिगेशन!

Send Push
पटना: बिहार में अभी आधा चुनाव बाकी है, इस बीच कांग्रेस ने 'गुप्त मीटिंग' का खुलासा किया। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के कार्यसमिति सदस्य और पार्टी के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में अधिकारियों के साथ 'गुप्त बैठकें' कर रहे हैं। पवन खेड़ा ने कहा, 'जब गृह मंत्री अमित शाह इस होटल में किसी से मिलने आते हैं, तो लिफ्ट के CCTV कैमरे में कागज चिपका दिया जाता है।' पवन खेड़ा ने सवालिया लहजे में कहा कि गृह मंत्री को किससे छिपकर मिलना पड़ रहा है- क्या वो कोई अधिकारी हैं? गृह मंत्री किससे डरते हैं, खुलकर लोगों से क्यों नहीं मिलते? एक बात समझ लें, देश के अधिकारी भी अब आपसे नहीं डरते हैं। अगर आप उनसे मिलते हैं, धमकाते हैं- तो हमें सारी बातें पता चल जाती हैं।


कांग्रेस का दावा- 72 सीटों पर आगेपटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा ने ‘इंडिया’ महागठबंधन को विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में स्पष्ट बढ़त मिल रही है। उन्होंने दावा किया, ‘हमारे पास बूथवार और विधानसभा-वार आंकड़े हैं, जिनके आधार पर कहा जा सकता है कि महागठबंधन 72 सीट पर आगे है। इसी वजह से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में भय का माहौल है और उनकी रैलियों और सभाओं की संख्या दूसरे चरण में घटाई जा रही है।’



अमित शाह पर कांग्रेस का आरोपउन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन की इस बढ़त से घबराकर गृह मंत्री अमित शाह ‘सीसीटीवी कैमरे बंद करवाकर, लिफ्ट और ट्रैफिक रोककर अधिकारियों के साथ गुप्त बैठकें’ कर रहे हैं। पवन खेड़ा ने कहा, ‘इतना डर क्यों है कि सीसीटीवी पर कागज चिपकाकर बैठक करनी पड़ रही है? गृह मंत्री को बताना चाहिए कि आखिर क्या मजबूरी है जो इस तरह की गुप्त बैठकों की जा रही हैं।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार की जनता ने पहले चरण में ‘महागठबंधन के जनहित के मुद्दों’ पर मतदान किया है और यही रुझान दूसरे चरण में भी रहेगा।



CCTV एंगल भी लाए पवन खेड़ापवन खेड़ ने कहा, ‘यही वजह है कि गृह मंत्री के रातों की नींद उड़ी हुई है। वो लगातार बिहार में डेरा डाले हुए हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि वो किन अधिकारियों से बैठकें कर रहे हैं और क्यों सीसीटीवी बंद करवाए जा रहे हैं।’
इनपुट- भाषा
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें