बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग के लिए लद्दाख गए थे। बताया गया था कि इस फिल्म की कुछ जरूरी हिस्से की शूटिंग वहां मौसम खराब होने से पहले की जा रही है। अब सलमान लद्दाख से लौट आए हैं। गुरुवार को अपनी टाइट सिक्यॉरिटी और बदले हुए लुक में वो मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे। उनके बदले हुए इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं।
गुरुवार को सलमान खान को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 के बाहर देखा गया। इस दौरान एक्टर क्लीन शेव लुक में दिखे।
जब सलमान खान मुंबई में थे तो मूछों के साथ दिखे थेयाद दिला दें कि जब सलमान खान मुंबई में थे तो उन्हें मूछों के साथ फिल्म वाले लुक में देखा गया था। मगर अब जब लौटे तो उनको क्लीन शेव में देख फैंस सोशल मीडिया पर हैरान दिख रहे हैं। इस दौरान उसलमान ने टोपी से सिर का ऊपरी हिस्सा ढंक रखा था।
'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान मूंछों वाले लुक में'दबंग' फ्रैंचाइजी के बाद फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान खान एक बार फिर से मूंछों वाले लुक में दिखाई देंगे। जब फिल्म से सलमान खान ने अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था, तब उनका ये लुक सोशल मीडिया पर छा गया था।
फिल्म के सेट से एक बीटीएस तस्वीर शेयर कीतब सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के सेट से एक बीटीएस तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में एक्टर क्लैपरबोर्ड के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में फिल्म के एक सीन के लिए पहला टेक देते हुए दिख रहे थे। फिल्म में सलमान खान सेना के जवान के किरदार में हैं। वो बता चुके हैं कि इस रोल को निभाने के लिए उन्होंने कितनी कड़ी ट्रेनिंग लेनी पड़ रही है।
'बैटल ऑफ गलवान' की कहानीफिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की कहानी साल 2020 में भारत-चीन सरहद पर हुई झड़प पर आधारित है। इस झड़प में भारत के 20 सिपाही शहीद हो गए थे। वहीं चीन का भी नुकसान हुआ था। सलमान खान ने लद्दाख से शूटिंग से फ्री होने के बाद 15 साल के सिंगर जोनस कोनर की खूब तारीफ की थी। उनकी एक तस्वीर उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा था कि वे दर्द को बड़ी खूबसूरती से गानों के रूप में बयां करते हैं। सलमान ने उनके सिंगिंग टैलेंट की तारीफ की और कहा कि उन्हें जोनस के गाने इतने पसंद आए हैं कि वो उन्हें बार-बार रिपीट मोड में सुन रहे हैं।
'ऐसे बच्चों को ना सपोर्ट किया तो फिर क्या ही किया'सलमान ने जोनस कोनर की तारीफ में लिखा था, 'मैंने आज तक किसी भी 15 साल के बच्चे को अपने दर्द को इतनी खूबसूरती से बयां करते हुए नहीं देखा, भगवान आपका भला करें।' उन्होंने सिंगर जोनस के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा और कहा, 'ऐसे बच्चों को ना सपोर्ट किया तो फिर क्या ही किया। भाइयों और बहनों...यहां पर भी ऐसे बहुत हैं, उन्हें मोटिवेट करो, उनका शोषण नहीं।'
गुरुवार को सलमान खान को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 के बाहर देखा गया। इस दौरान एक्टर क्लीन शेव लुक में दिखे।
जब सलमान खान मुंबई में थे तो मूछों के साथ दिखे थेयाद दिला दें कि जब सलमान खान मुंबई में थे तो उन्हें मूछों के साथ फिल्म वाले लुक में देखा गया था। मगर अब जब लौटे तो उनको क्लीन शेव में देख फैंस सोशल मीडिया पर हैरान दिख रहे हैं। इस दौरान उसलमान ने टोपी से सिर का ऊपरी हिस्सा ढंक रखा था।
'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान मूंछों वाले लुक में'दबंग' फ्रैंचाइजी के बाद फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान खान एक बार फिर से मूंछों वाले लुक में दिखाई देंगे। जब फिल्म से सलमान खान ने अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था, तब उनका ये लुक सोशल मीडिया पर छा गया था।
फिल्म के सेट से एक बीटीएस तस्वीर शेयर कीतब सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के सेट से एक बीटीएस तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में एक्टर क्लैपरबोर्ड के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में फिल्म के एक सीन के लिए पहला टेक देते हुए दिख रहे थे। फिल्म में सलमान खान सेना के जवान के किरदार में हैं। वो बता चुके हैं कि इस रोल को निभाने के लिए उन्होंने कितनी कड़ी ट्रेनिंग लेनी पड़ रही है।
'बैटल ऑफ गलवान' की कहानीफिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की कहानी साल 2020 में भारत-चीन सरहद पर हुई झड़प पर आधारित है। इस झड़प में भारत के 20 सिपाही शहीद हो गए थे। वहीं चीन का भी नुकसान हुआ था। सलमान खान ने लद्दाख से शूटिंग से फ्री होने के बाद 15 साल के सिंगर जोनस कोनर की खूब तारीफ की थी। उनकी एक तस्वीर उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा था कि वे दर्द को बड़ी खूबसूरती से गानों के रूप में बयां करते हैं। सलमान ने उनके सिंगिंग टैलेंट की तारीफ की और कहा कि उन्हें जोनस के गाने इतने पसंद आए हैं कि वो उन्हें बार-बार रिपीट मोड में सुन रहे हैं।
'ऐसे बच्चों को ना सपोर्ट किया तो फिर क्या ही किया'सलमान ने जोनस कोनर की तारीफ में लिखा था, 'मैंने आज तक किसी भी 15 साल के बच्चे को अपने दर्द को इतनी खूबसूरती से बयां करते हुए नहीं देखा, भगवान आपका भला करें।' उन्होंने सिंगर जोनस के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा और कहा, 'ऐसे बच्चों को ना सपोर्ट किया तो फिर क्या ही किया। भाइयों और बहनों...यहां पर भी ऐसे बहुत हैं, उन्हें मोटिवेट करो, उनका शोषण नहीं।'
You may also like
देसी दवा का बाप है` ये छोटा सा हरा पत्ता 500 पार पहुंचे शुगर को भी खून की बूंद-बूंद से लेगा निचोड़ ब्लड प्रेशर- कोलेस्ट्रॉल का भी मिटा देगा नामों-निशान
पूजा घर से आज ही` हटा लें ये चीजें वरना हो जाएंगे कंगाल छीन जाएगी सुख-शांति भी घर की
IAS इंटरव्यू में पूछा, कौन` सा देश है जहा पर 40 मिनट की ही रात होती है
खून की कमी: लक्षण, कारण और आयुर्वेदिक उपचार
'तुम मुझे पसंद हो...' MP में भाजपा नेता ने की महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता, मंडल अध्यक्ष पर लगे गंभीर आरोप, केस दर्ज