गर्मी से बचने के लिए जहां लोग AC, कूलर के पीछे भागते हैं। वहीं एक व्यक्ति ने एक ऐसा अनोखा जुगाड़ ढूंढा है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स जहां एक तरफ उसकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उसकी मौज भी ले रहे हैं। दरअसल, बंदे ने सीलिंग फैन के ऊपर ही पानी की बोतल फिट कर दी है। जिसके कारण पंखे के चलने के टाइम बूंद-बूंद पानी गिर रहा है और वहीं कमरे में फैल रहा है।
लेकिन जाहिरतौर पर यह एक रिस्की जुगाड़ है, मगर फिर भी इंटरनेट यूजर्स कमेंट सेक्शन में बंदे के दिमाग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। लोगों का कहना है कि देश में ऐसे तीव्र गति से सोचने वालों की कमी, यह शख्स अकेले ही पूरी कर देता है। वायरल वीडियो को मिलियन में व्यूज मिले हैं।
गर्मी से बचने के लिए…इस वीडियो में शख्स ने छत पर लगे सीलिंग फैन के बगल एक पानी की बोतल टिकाई है। जिसमें उसने हल्का-सा होल किया हुआ है। इस होल की वजह से धीरे-धीरे करके पानी की बूंदे पंखे की पत्ती पर गिर रही है और वह पंखा उसे पूरे कमरे में फैला रहा है। यह आइडिया देखने में तो बेहद काम का लगता है। लेकिन यह एक खतरनाक जुगाड़ है, क्योंकि पानी की बोतल पर कोई भरोसा नहीं किया जा सकता है। अगर गलती से भी पानी की बोतल पंखे पर गिर गई तो नुकसान हो सकता है। वहीं अगर बोतल से पानी भी बह गया तो पंखे की वायरिंग में शॉर्ट-सर्किट होने का खतरा है। ऐसे में यह वायरल जुगाड़ यहां पर आकर थोड़ा चिंताजनक हो जाता है। करीब 10 सेकंड की इस छोटी-सी Reel ने इंटरनेट पर जमकर प्रतिक्रिया बटोरी है। Instagram पर इस Reel को @reelbuddy9 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। जिसे अब तक 12 लाख के ऊपर व्यूज मिल चुके हैं। जबकि 32 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक भी किया है। वहीं पोस्ट पर कई यूजर के कमेंट्स भी आए हैं।
इसे हम 5 नहीं 50 लाख देंगे!
लेकिन जाहिरतौर पर यह एक रिस्की जुगाड़ है, मगर फिर भी इंटरनेट यूजर्स कमेंट सेक्शन में बंदे के दिमाग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। लोगों का कहना है कि देश में ऐसे तीव्र गति से सोचने वालों की कमी, यह शख्स अकेले ही पूरी कर देता है। वायरल वीडियो को मिलियन में व्यूज मिले हैं।
गर्मी से बचने के लिए…इस वीडियो में शख्स ने छत पर लगे सीलिंग फैन के बगल एक पानी की बोतल टिकाई है। जिसमें उसने हल्का-सा होल किया हुआ है। इस होल की वजह से धीरे-धीरे करके पानी की बूंदे पंखे की पत्ती पर गिर रही है और वह पंखा उसे पूरे कमरे में फैला रहा है। यह आइडिया देखने में तो बेहद काम का लगता है। लेकिन यह एक खतरनाक जुगाड़ है, क्योंकि पानी की बोतल पर कोई भरोसा नहीं किया जा सकता है। अगर गलती से भी पानी की बोतल पंखे पर गिर गई तो नुकसान हो सकता है। वहीं अगर बोतल से पानी भी बह गया तो पंखे की वायरिंग में शॉर्ट-सर्किट होने का खतरा है। ऐसे में यह वायरल जुगाड़ यहां पर आकर थोड़ा चिंताजनक हो जाता है। करीब 10 सेकंड की इस छोटी-सी Reel ने इंटरनेट पर जमकर प्रतिक्रिया बटोरी है।
इसे हम 5 नहीं 50 लाख देंगे!
यूजर्स पंखे वाली इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इस कारीगर को 5 लाख नहीं हम 50 लाख देंगे। दूसरे यूजर ने कहा कि AC के मालिकों ने इस बंदे को अब तक 99 मिस्ड कॉल कर दिए होंगे। तीसरे यूजर ने लिखा कि हर जगह डर का माहौल है। चौथे यूजर ने कहा कि भारत बिगनर्स के लिए नहीं है। ज्यादातर यूजर्स कमेंट सेक्शन में लाफ्टर इमोजी के साथ रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
You may also like
IPL 2025: SRH के टॉप ऑर्डर ने की निराशाजनक बल्लेबाजी, जाने क्या रहा MI के खिलाफ मैच का टर्निंग पॉइंट
आईपीएल 2025 : विल जैक्स का शानदार प्रदर्शन, मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को चार विकेट से हराया
सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं का विवादास्पद वीडियो वायरल
ब्रिटेन में पाकिस्तानी मुस्लिमों के ग्रूमिंग गैंग का खुलासा
MI vs SRH, Player of the Day: गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर विल जैक्स ने मुंबई को दिलाई जीत