अगली ख़बर
Newszop

बुधवार को Box Office पर क्या हुआ! 'एक दीवाने...' और 'थामा' डाल-डाल पात-पात, 'कांतारा चैप्टर 1' में जान बाकी

Send Push
बॉक्‍स ऑफिस पर शुक्रवार को जहां 'हक' और 'जटाधारा' रिलीज हो रही है, वहीं टिकट ख‍िड़की पर दर्शकों का मिजाज कुछ अलग ही है। बुधवार को जहां एक ओर 'द ताज स्‍टोरी' और 'बाहुबली द एपिक' ने लगभग बराबर कमाई की है, वहीं 'थामा' और 'एक दीवाने की दीवान‍ियत' के साथ दो दिनों से ऐसा ही हो रहा है। मंगलवार के बाद 16वें दिन आयुष्‍मान खुराना और हर्षवर्धन राणे की फिल्‍म ने फिर से एक जैसी कमाई की है। दोनों ही फिल्‍मों के शोज में दर्शकों की औसत संख्‍या भी लगभग बराबर 13+% है। इन सब के बीच ऋषभ शेट्टी की ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हो चुकी 'कांतारा चैप्‍टर 1' एक महीने बाद भी करोड़ में कमाई कर चौंका रही है। खासकर तब, जब यह फिल्‍म हिंदी को छोड़कर बाकी चार भाषाओं में OTT पर रिलीज हो चुकी है।

सिनेमाघरों में मौजूद तमाम फिल्‍मों में परेश रावल की ' द ताज स्‍टोरी' की कमाई का ग्राफ सबसे दिलचस्‍प है। महज 25 करोड़ के बजट में बनी यह ऐसी फिल्‍म है, जिसको लेकर बहुत शोर नहीं है। लेकिन फिर भी इसकी कमाई हर दिन मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। छठे दिन भी इसने ओपनिंग डे से अध‍िक कमाई की है। इतना ही नहीं, बुधवार को इसने प्रभास की री-रिलीज फिल्‍म 'बाहुबली द एपिक' के बराबर 1.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है।

image
'थामा' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 16

Sacnilk के मुताबिक, कुछ ऐसा ही हाल 'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' का भी है। बीते दो दिनों से दोनों एक जैसी कमाई करती दिख रही हैं। बुधवार को रिलीज के 16वें दिन आयुष्‍मान खुराना और रश्‍म‍िका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी ने 2.00 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। एक दिन पहले इसने 2.25 करोड़ रुपये कमाए थे। 'मैडॉक हॉरर यूनिवर्स' की इस 5वीं फिल्‍म का देश में टोटल नेट कलेक्‍शन अब 126.05 करोड़ रुपये है। हालांकि, यह अभी भी अपने 140 करोड़ के बजट से 13.95 करोड़ पीछे है। आदित्य सरपोतदार के डायरेक्‍शन में बनी 'थामा' ने वर्ल्‍डवाइड 174.00 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है।

image
'एक दीवाने की दीवानियत' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 16
मिलाप जावेरी के डायरेक्‍शन में बनी 'एक दीवाने की दीवानियत' कुल कमाई में भले ही 'थामा' से बहुत पीछे है, लेकिन यह अपनी लागत बहुत पहले ही वसूल चुकी है। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्‍म ने 16 दिनों में बॉक्‍स ऑफिस पर 70.30 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है, जबकि इसका बजट महज 25 करोड़ बताया जा रहा है। बुधवार को इसने भी देश में 2.00 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 'एक दीवाने की दीवान‍ियत' ने 16 दिनों में वर्ल्‍डवाइड 94.25 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है।

image

'कांतारा चैप्‍टर 1' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 35
इन सब के बीच ऋषभ शेट्टी की पौराण‍िक कथाओं पर बनी 'कांतारा चैप्‍टर 1' है, जिसने रिलीज के 35वें दिन भी पांच भाषाओं को मिलाकर 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। एक दिन पहले भी इसने 1.30 करोड़ का कारोबार किया था। 'कांतारा चैप्‍टर 1' साल 2025 की अब तक की सबसे अध‍िक कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍म है। इसने 35 दिनों में 614.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। जबकि वर्ल्‍डवाइड 842.60 करोड़ रुपये ग्रॉस कमाई हुई है। इसने विक्‍की कौशल की 'छावा' को पीछे छोड़ा है, जिसने देश में 601.54 करोड़ का नेट बिजनस और वर्ल्‍डवाइड 807.91 करोड़ की ग्रॉस कमाई की थी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें