ग्रेटर नोएडा: नोएडा के बहुचर्चित निठारी हत्याकांड से जुड़े सुरेंद्र कोली को 13 मामलों में बरी होने के बाद बुधवार शाम लुक्सर जेल से रिहा कर दिया गया। 11 नवंबर के फैसले के बाद सीबीआई की विशेष कोर्ट (गाजियाबाद) ने गाजियाबाद सत्र न्यायालय को औपचारिक रूप से निर्देश दिया सुरेंद्र कोली को तुरंत रिहा किया जाए।
बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे रिहाई का परवाना लुक्सर जिला जेल पहुंचा। इसके बाद प्रशासन ने रिहाई की प्रक्रिया पूरी की। सभी कानूनी औपचारिकताएं निपटाने के बाद कोली को जेल से बाहर निकाला गया।
चेहरे पर नहीं थी खुशी
रिहाई के समय सुरेंद्र कोली की अधिवक्ता भी जेल में मौजूद रही। कोली उनके साथ कार में बैठकर रवाना हो गया। उसके चेहरे पर खुशी नही झलक रही थी। वह जिस गाड़ी में गया, उसमें पहले से दो लोग बैठे थे। बताया जा रहा है कि एक उसका बेटा था। जेल अधीक्षक का कहना है कि वह ज्यादातर समय में चुप ही रहता था। कोली 8 सितंबर 2024 से लुक्सर जेल में बंद था।
बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे रिहाई का परवाना लुक्सर जिला जेल पहुंचा। इसके बाद प्रशासन ने रिहाई की प्रक्रिया पूरी की। सभी कानूनी औपचारिकताएं निपटाने के बाद कोली को जेल से बाहर निकाला गया।
चेहरे पर नहीं थी खुशी
रिहाई के समय सुरेंद्र कोली की अधिवक्ता भी जेल में मौजूद रही। कोली उनके साथ कार में बैठकर रवाना हो गया। उसके चेहरे पर खुशी नही झलक रही थी। वह जिस गाड़ी में गया, उसमें पहले से दो लोग बैठे थे। बताया जा रहा है कि एक उसका बेटा था। जेल अधीक्षक का कहना है कि वह ज्यादातर समय में चुप ही रहता था। कोली 8 सितंबर 2024 से लुक्सर जेल में बंद था।
You may also like

मैं तो डर से कांप रही थी... इधर शोएब मलिक ने दिया तलाक उधर सानिया मिर्जा की हालत हो गई खराब, इस दोस्त ने दिया था साथ

AH-64E Apache: भारत आ रहे अपाचे हेलीकॉप्टरों के पंख उतारे...पाकिस्तान-तुर्की के लिए अमेरिका ने दिया गच्चा?

Fujiyama power systems IPO: फुजियामा पावर का आज से खुल गया है आईपीओ, जान लीजिए जीएमपी

मानसिक रूप से बीमार महिला का परिवार शादी के लिए गया था बाहर, दरिंदे ने अकेला देख की हैवानियत, बेंगलुरु की घटना चौंकाने वाली

जितेंद्र को यूें देख कैमरे से छिपाने के लिए कूद कर आगे आए जैकी श्रॉफ, लोगों ने सल्यूट कर कहा - कमाल जग्गू दादा




