ट्यूशन फीस लाखों रुपये तक जा सकती है। इसलिए, कनाडा में पढ़ने की इच्छा रखने वाले बहुत से भारतीय छात्र स्कॉलरशिप और फेलोशिप की तलाश करते हैं, ताकि उन पर आर्थिक बोझ कम हो सके। ऐसे में हम कनाडा सरकार और उससे जुड़े विभागों द्वारा इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को दी जाने वाली टॉप पांच स्कॉलरशिप के बारे में जानेंगे।
1. बैंटिंग पोस्टडॉक्टरल फेलोशिप्स
बैंटिंग पोस्टडॉक्टरल फेलोशिप्स कनाडा सरकार की स्कॉलरशिप और फेलोशिप है। ये इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को नेचुरल साइंस, सोशल साइंस या हेल्थ रिसर्च में पोस्टग्रेजुएट स्टडी करने के लिए दी जाती हैं। बैंटिंग पोस्टडॉक्टरल फेलोशिप्स को कनाडा सरकार फंड करती है, ताकि देश और दुनिया के टॉप पोस्टडॉक्टरल रिसर्चर्स को देश में लाया जा सके। ये फेलोशिप उन पोस्टडॉक्टरल रिसर्चर्स को हर साल 70,000 कनाडाई डॉलर का स्टाइपेंड देती हैं, जो कनाडा में रिसर्च कर रहे हैं। (Pexels)
2. कनाडा ग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स-मास्टर्स प्रोग्राम
कनाडा ग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स प्रोग्राम एक सरकारी प्रोग्राम है। यह कनाडा और दूसरे देशों के उन स्टूडेंट्स को आर्थिक मदद देता है जो मास्टर या डॉक्टरेट की डिग्री हासिल कर रहे हैं। इसे तीन एजेंसियां मिलकर चलाती हैं: नेचुरल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग रिसर्च काउंसिल ऑफ कनाडा (NSERC), कैनेडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ रिसर्च (CIHR), और सोशल साइंसेज एंड ह्यूमैनिटीज रिसर्च काउंसिल (SSHRC)। (Pexels)
3. IDRC रिसर्च अवार्ड्स
IDRC रिसर्च अवार्ड्स इंटरनेशनल डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर (IDRC) द्वारा दिए जाते हैं। इसका मकसद है विकासशील देशों के उभरते हुए रिसर्चर्स को सपोर्ट करना। ये उन स्टूडेंट्स को दी जाती है जो कनाडा की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट या मास्टर डिग्री कर रहे हैं। ये अवार्ड रिसर्च, स्किल डेवलपमेंट और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस के लिए फंडिंग देते हैं। इसका मकसद है डेवलपमेंट की चुनौतियों के लिए नए समाधान खोजना। (Pexels)
4. NSERC पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स
NSERC पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स नेचुरल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग रिसर्च काउंसिल ऑफ कनाडा (NSERC) द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद है। ये उन ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को दी जाती है जो नेचुरल साइंस और इंजीनियरिंग में रिसर्च-आधारित डिग्री कर रहे हैं। इन स्कॉलरशिप में कनाडा ग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स-डॉक्टोरल (CGS D) और पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स-डॉक्टोरल (PGS D) प्रोग्राम शामिल हैं। (Pexels)
5. वैनियर कनाडा ग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स प्रोग्राम

वैनियर कनाडा ग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स प्रोग्राम कनाडा सरकार की एक शानदार पहल है। ये उन बेहतरीन डॉक्टरेट स्टूडेंट्स को फंडिंग देती है जो कनाडा में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहे हैं। ये प्रोग्राम जॉर्ज पी. वैनियर के नाम पर है, जो कनाडा के पहले फ्रांकोफोन गवर्नर जनरल थे। इसका मकसद है लीडरशिप स्किल और हाई लेवल की एकेडमिक अचीवमेंट वाले स्टूडेंट्स को पहचानना और सपोर्ट करना है। (Pexels)
You may also like
इंस्टाग्राम पर दोस्ती…फिर प्यार! काले धागे के मंगलसूत्र से रचाई शादी, शुरू हुआ ब्लैकमेल का खेल तो… ⤙
जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों के घर ढहाए गए
मुगल बादशाह आखिर क्यों रखते थे अपने हरम में किन्नर, जानिए इसके पीछे की वजह और किसने की इसकी शुरुआत• ⤙
26 अप्रैल से इन राशियों की पुकार सुन ली भोलेनाथ ने अब गरीबी का जीवन से कर देंगे अंत
उत्तर प्रदेश से वापस भेजे जा रहे पाकिस्तानी नागरिक, 27 अप्रैल है अंतिम तिथि