अगली ख़बर
Newszop

मोबाइल, जूते, कपड़े... बुलंदशहर में Flipkart का सामान ट्रक से चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार

Send Push
वरुण शर्मा, बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर पुलिस ने फ्लिपकार्ट कंपनी का सामान चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर 14 लाख 35 हजार 650 रुपये का चोरी का सामान बरामद किया गया है। आरोपी के कब्जे से 34 अलग-अलग मोबाइल कंपनी के फोन, 46 जोड़ी जूते, 10 जोड़ी लेडीज चप्पल, 18 जोड़ी मिक्स कपड़े, 12 शर्ट, 26 जींस बरामद किया गया है।

बुलंदशहर के खुर्जा देहात थाना पुलिस ने मंगलवार को एक सूचना के आधार पर सैमडा नहर पुल के पास से आरोपी को चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ा। इसके बाद, शिकारपुर रोड स्थित उसके किराए के कमरे से अन्य चोरी का सामान बरामद किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 9 अक्टूबर को गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-1 क्षेत्र से फ्लिपकार्ट कंपनी का सामान चोरी किया था। इस संबंध में थाना फेस-1 में मुअसं- 0427/25, धारा 306 के तहत मामला दर्ज है।

आरोपी ने बताया कि वह फ्लिपकार्ट कंपनी के ट्रकों का ड्राइवर था। 9 अक्टूबर 2025 को वह द्वारका, दिल्ली से फ्लिपकार्ट का माल लेकर नोएडा के लिए निकला था। रास्ते में उसने अपने दोस्त अतुल और उसके दो अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रक से सामान चोरी करने की योजना बनाई।

योजना के अनुसार, उन्होंने ट्रक में भरा सामान अतुल के ट्रक में भर दिया और फ्लिपकार्ट के ट्रक को वहीं छोड़कर सामान लेकर फरार हो गए। चोरी का जो सामान उसके हिस्से में आया था, उसे उसने शिकारपुर रोड स्थित अपने किराए के कमरे में रख दिया था। अतुल अपने हिस्से का सामान लेकर अपने साथियों के साथ चला गया था।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें