Next Story
Newszop

कनाडा में जॉब की होगी भरमार, लाखों लोगों PR की देगी सरकार, इमिग्रेशन को लेकर जारी हुआ लेटर

Send Push
Canada Work Visa: कनाडा में आने वाले वक्त में नौकरियों की भरमार होने वाली है। इसकी वजह ये है कि सरकार का फोकस ग्लोबल टैलेंट को देश में लाने पर है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि अगले कुछ सालों में कितने लोगों को परमानेंट रेजिडेंसी (PR) दी जाएगी। इसका भी खाका तैयार कर लिया है। कनाडा दुनिया के कुछ उन चुनिंदा देशों में शामिल है, जहां इमिग्रेशन से समस्याएं हुई हैं। लेकिन अब सरकार विदेशी लोगों की संख्या तो सीमित करना चाहती है, साथ ही वह नौकरियां भी बढ़ाने पर जोर दे रही है। दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अपनी कैबिनेट को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने इमिग्रेशन से जुड़े दो मुख्य लक्ष्य बताए हैं, जिन्हें आने वाले वर्षों में हासिल करना सरकार की प्राथमिकता होने वाली है। इसमें पहला लक्ष्य इमिग्रेशन की संख्या को कम करना है, ताकि ये टिकाऊ स्तर पर आ जाए। दूसरा लक्ष्य दुनियाभर से सबसे अच्छे और काबिल लोगों को कनाडा में लाना है, ताकि देश की अर्थव्यवस्था को मदद मिल सके। इससे भारतीयों समेत विदेशी लोगों के लिए जॉब के अवसर पैदा होंगे। कितने लोगों को PR मिलेगा?सीआईसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार की सात प्राथमिकताएं हैं, जिन्हें वह हासिल करना चाहती है। इसमें ये दोनों लक्ष्य भी शामिल हैं। चिट्ठी में पीएम ने कहा है कि वह परमानेंट रेजिडेंट की संख्या को स्थिर करना चाहते हैं। उनका कहना है कि इमिग्रेशन की वजह से पहले जो संख्या बढ़ी थी, उससे आवास और सार्वजनिक सेवाओं पर दबाव भी बढ़ा है। सरकार का मकसद है कि 2025 में 3,95,000, 2026 में 3,80,000 और 2027 में 3,65,000 लोगों को परमानेंट रेजिडेंसी (PR) दी जाए। ग्लोबल टैलेंट को लाएगी सरकारपीएम कार्नी की चिट्ठी में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए स्किल प्रोफेशनल्स को आकर्षित करना जरूरी है। इसके लिए सरकार ग्लोबल स्किल्स स्ट्रेटेजी को अपडेट किया जाएगा। इससे योग्य विदेशी वर्कर्स के लिए वर्क परमिट की प्रक्रिया को तेज किया जा सकेगा। सरकार प्रांतों और क्षेत्रों के साथ मिलकर काम करेगी, ताकि विदेशी सर्टिफिकेशन और विदेशी वर्क एक्सपीरियंस को बेहतर ढंग से मान्यता दी जा सके। इससे देश में नौकरियों के अवसर खुलेंगे।
Loving Newspoint? Download the app now