जींद : हरियाणा के जींद में एक नवविवाहिता का फांसी के फंदे लटकते शव मिला है। घटना विश्वकर्मा कॉलोनी की है। कहा जा रहा है कि युवती ने कथित रूप से आत्महत्या की है। खास बात है कि युवती की यह अरेंज मैरेज नहीं थी। उसने लगभग 20 दिन पहले घरवालों की मर्जी के बगैर लव मैरिज की थी। उसकी लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया। महिला के घरवालों ने उसकी ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
शहर थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी नफीस की पत्नी अलीना ( 23 ) ने शनिवार की शाम संदिग्ध हालात के चलते अपने मकान में फांसी का फंदा लगा लिया।
दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोपफंदा चुन्नी से बनाया गया था। वह पंखे से लटकी हुई थी। मृतका के पिता गांव मैजद हिसार निवासी गुलाब ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने बीस दिन पहले नफीस से घर से भाग कर लव मैरिज की थी। जिसके बाद नफीस तथा उसकी मां रूबी दहेज को लेकर अलीना पर दबाव बनाने लगे और मारपीट के साथ परेशान करना शुरू कर दिया। जिससे तंग आकर उसकी बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी।
रिश्ते की नहीं बनी थी बातशहर थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति नफीस और सास रूबी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित नफीस और मृतका अलीना की कुछ माह पहले रिश्ते की बात चली थी। किसी कारणवश बात सिरे नहीं चढ़ी। बावजूद इसके नफीस और अलीना के तार आपस में जुड़ गए। लगभग 20 दिन पहले अलीना ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ नफीस ने प्रेम-विवाह कर लिया था।
शहर थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी नफीस की पत्नी अलीना ( 23 ) ने शनिवार की शाम संदिग्ध हालात के चलते अपने मकान में फांसी का फंदा लगा लिया।
दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोपफंदा चुन्नी से बनाया गया था। वह पंखे से लटकी हुई थी। मृतका के पिता गांव मैजद हिसार निवासी गुलाब ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने बीस दिन पहले नफीस से घर से भाग कर लव मैरिज की थी। जिसके बाद नफीस तथा उसकी मां रूबी दहेज को लेकर अलीना पर दबाव बनाने लगे और मारपीट के साथ परेशान करना शुरू कर दिया। जिससे तंग आकर उसकी बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी।
रिश्ते की नहीं बनी थी बातशहर थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति नफीस और सास रूबी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित नफीस और मृतका अलीना की कुछ माह पहले रिश्ते की बात चली थी। किसी कारणवश बात सिरे नहीं चढ़ी। बावजूद इसके नफीस और अलीना के तार आपस में जुड़ गए। लगभग 20 दिन पहले अलीना ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ नफीस ने प्रेम-विवाह कर लिया था।
You may also like
HPU Vacancy 2025: GATE देने वालों की मौज, बिना परीक्षा यहां मिल रही सरकारी नौकरी, महीने की सैलरी 1.67 लाख तक
बिहार में आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, लिस्ट में 11 नाम
2025 डब्ल्यूटीटी चाइना ग्रैंड स्लैम में चीनी टीम ने सभी पांच खिताब अपने नाम किए
वह उस मैच में गेंदबाजी करते तो... जसप्रीत बुमराह ने क्यों नहीं खेला ओवल टेस्ट, सिराज ने बताई अंदर की बात
हमास ने कैदी विनिमय के लिए शांति वार्ता की शर्तें रखीं