सोने की तस्करी को लेकर एक से एक जुगाड़ न सिर्फ फिल्मों में बल्कि असल जिंदगी में भी हम देखते आए हैं। गोल्ड की कीमतों के आसमान छूने के चलते इसकी दूसरे देशों से भारत में इसकी स्मगलिंग की कोशिशें भी बढ़ती जा रही हैं। तस्करी के लिए गिरोह और लोग ऐसे-ऐसे जुगाड़ लगा रहे हैं कि जिन्हें देखकर कस्टम अधिकारियों को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पा रहा है।
बीते हफ्ते में दिल्ली एयरपोर्ट पर दो ऐसे मामले सामने आए, जिसका खुलासा हुआ तो कस्टम विभाग भी हैरान रह गया। एक महिला के बैग से करीब 1 किलो सोना बरामद हुआ। इस सोने को महिला अंडरवियर में छिपाकर लाने की कोशिश कर रही थी। वहीं कल रविवार को बिल्कुल नया जुगाड़ सामने आया। पानी पीने की बोतल के ढक्कन में 170 ग्राम सोना छिपाकर लाने की कोशिश की गई। हालांकि अधिकारियों की मुस्तैदी के चलते वो अपने इरादे में कामयाब नहीं हो पाए।
बोतल के ढक्कन में गोल्ड दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर 25 और 25 अक्टूबर के बीच रात में इंसानी खुराफात का एक नया ही नमूना देखने को मिला। दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों ने 25 अक्टूबर की रात को प्रोफाइल के आधार पर एक पुरुष यात्री की जांच शुरू की। यह शख्स फ्लाइट नंबर AI-996 से दुबई से दिल्ली आया था। फ्लाइट के गेट से ही इस शख्स पर खुफिया तरीके से नजर रखी जा रही थी। इसके बाद ग्रीन चैनल के एग्जिट गेट पर इसे रोक लिया गया।
जब इसकी जांच की गई तो बिल्कुल ही नया तरीका देखने को मिला। फ्लाइट में छोटी पानी की बोतल साथ ले जाने की अनुमति रहती है। इस शख्स ने इसी बोतल के ढक्कन में 'खेल' किया हुआ था। उसने सोने को बोतल के ढक्कन का रूप दिया हुआ था। इससे इसे पहचानना बहुत ही मुश्किल था। लेकिन कस्टम अधिकारियों के सामने उसकी चालाकी नहीं चली। खुलासा हुआ तो ढक्कन से 170 ग्राम सोना निकला। बाजार के इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है। भले ही यह सोना ज्यादा नहीं है, लेकिन यह तस्करी का बिल्कुल नया तरीका था।
अंडरवियर में 1 किलो सोना इस घटना से एक ही दिन पहले कस्टम अधिकारियों ने एक महिला को हिरासत में लिया। 24 अक्टूबर को एक महिला फ्लाइट नंबर 8एम-620 से टर्मिनल-3 पर म्यांमार से दिल्ली पहुंची। कस्टम अधिकारियों को महिला पर शक हुआ। उसकी जांच की गई तो काले अंडरवियर से सोने के 6 बिस्किट निकले।
इनका वजन 996.5 ग्राम है, जिसकी कीमत 1.17 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। पूछताछ में महिला ने कबूल कर लिया कि वो म्यांमार से तस्करी कर इस सोने को भारत लाई है। कस्टम एक्ट, 1962 के सेक्शन 110 के अंतर्गत सोने को जब्त कर लिया गया है और कस्टम एक्ट, 1962 के सेक्शन 104 के तहत महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बीते हफ्ते में दिल्ली एयरपोर्ट पर दो ऐसे मामले सामने आए, जिसका खुलासा हुआ तो कस्टम विभाग भी हैरान रह गया। एक महिला के बैग से करीब 1 किलो सोना बरामद हुआ। इस सोने को महिला अंडरवियर में छिपाकर लाने की कोशिश कर रही थी। वहीं कल रविवार को बिल्कुल नया जुगाड़ सामने आया। पानी पीने की बोतल के ढक्कन में 170 ग्राम सोना छिपाकर लाने की कोशिश की गई। हालांकि अधिकारियों की मुस्तैदी के चलते वो अपने इरादे में कामयाब नहीं हो पाए।
बोतल के ढक्कन में गोल्ड दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर 25 और 25 अक्टूबर के बीच रात में इंसानी खुराफात का एक नया ही नमूना देखने को मिला। दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों ने 25 अक्टूबर की रात को प्रोफाइल के आधार पर एक पुरुष यात्री की जांच शुरू की। यह शख्स फ्लाइट नंबर AI-996 से दुबई से दिल्ली आया था। फ्लाइट के गेट से ही इस शख्स पर खुफिया तरीके से नजर रखी जा रही थी। इसके बाद ग्रीन चैनल के एग्जिट गेट पर इसे रोक लिया गया।
#DelhiCustomsAtWork@IGI
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) October 26, 2025
Date: 25/26.10.2025
Ops: AIU, IGI Airport, New Delhi
When it comes to smuggling of Gold, the fertile brain of the human race can think in more ways than can be conceived. With the spurt in prices of yellow metal internationally, the inflow is expected to… pic.twitter.com/J5zjWx0FlU
जब इसकी जांच की गई तो बिल्कुल ही नया तरीका देखने को मिला। फ्लाइट में छोटी पानी की बोतल साथ ले जाने की अनुमति रहती है। इस शख्स ने इसी बोतल के ढक्कन में 'खेल' किया हुआ था। उसने सोने को बोतल के ढक्कन का रूप दिया हुआ था। इससे इसे पहचानना बहुत ही मुश्किल था। लेकिन कस्टम अधिकारियों के सामने उसकी चालाकी नहीं चली। खुलासा हुआ तो ढक्कन से 170 ग्राम सोना निकला। बाजार के इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है। भले ही यह सोना ज्यादा नहीं है, लेकिन यह तस्करी का बिल्कुल नया तरीका था।
अंडरवियर में 1 किलो सोना इस घटना से एक ही दिन पहले कस्टम अधिकारियों ने एक महिला को हिरासत में लिया। 24 अक्टूबर को एक महिला फ्लाइट नंबर 8एम-620 से टर्मिनल-3 पर म्यांमार से दिल्ली पहुंची। कस्टम अधिकारियों को महिला पर शक हुआ। उसकी जांच की गई तो काले अंडरवियर से सोने के 6 बिस्किट निकले।
Customs, IGI Airport Date: 24.10.2025
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) October 25, 2025
Operation: AIU, IGI Airport, New Delhi
Seizure: 996.5 grams Gold Bars
The officers of airport customs preventive, IGI airport, New Delhi have booked a case of smuggling of gold on 24-10-2025, against one foreign national passenger, arrived… pic.twitter.com/HNTr8dwSUV
इनका वजन 996.5 ग्राम है, जिसकी कीमत 1.17 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। पूछताछ में महिला ने कबूल कर लिया कि वो म्यांमार से तस्करी कर इस सोने को भारत लाई है। कस्टम एक्ट, 1962 के सेक्शन 110 के अंतर्गत सोने को जब्त कर लिया गया है और कस्टम एक्ट, 1962 के सेक्शन 104 के तहत महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
You may also like

लखनऊ में अंसल कंपनी पर 18 लाख की ठगी का मामला, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज, अब तक 285 FIR

अजरबैजान को पाकिस्तान से JF-17 मिलते ही हरकत में आर्मेनिया, भारत के Su-30MKI पर नजर, बड़ी डील की संभावना!

28 अक्टूबर को छठ के लिए सब बंद! स्कूल-ऑफिस में छुट्टी, जानिए पूरी डिटेल

सरकारी बैंकों में अब 49% तक विदेशी निवेश की तैयारी! RBI और वित्त मंत्रालय बना रहे प्लान

भारत ने क्या किया कि थर-थर कांप रहा पाकिस्तान, कराची से लाहौर तक विमानों का रास्ता बदला




