गाजियाबाद: दिल्ली से चोरी कार सिद्धार्थ विहार स्थित टीएंडटी होम्स सोसायटी की पार्किंग मिलने से हड़कंप मच गया। रविवार सुबह पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने और लिफ्ट में कपड़े बदलने के बाद आरोपी पैदल ही फरार हो गए। रेजिडेंट्स को इसका पता लगा तो उन्होंने इसे सुरक्षा में बड़ी लापरवाही मानी। फिलहाल बिल्डिंग की सुरक्षा का जिम्मा बिल्डर के पास ही है।
यह घटना पुलिस की मुस्तैदी और सोसायटीज की सिक्योरिटी पर बड़े सवाल खड़े कर रही है। उधर, अडिशनल सीपी यातायात व लॉ एंड ऑर्डर आलोक प्रियदर्शी ने भी इसे बड़ी लापरवाही कहा है। उन्होंने सोसायटियों और कॉलोनियों में अभियान चलाने का दावा किया है।
टीएंडटी होम्स सोसायटी निवासी अक्षय शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11.50 बजे वह ऑफिस जाने के लिए बेसमेंट पार्किंग में पहुंचे। उनकी कार के आगे एक होंडा जैज कार खड़ी थी। उस पर सोसायटी का स्टिकर नहीं था। उन्होंने मौके पर तैनात गार्ड से कार के बारे में पूछा और उसे हटवाने के लिए कहा। गार्ड को कोई जानकारी नहीं थी तो वह मेन गेट पर रजिस्टर में देखने गया, लेकिन वहां से कुछ सूचना नहीं मिली।
इसी दौरान उन्होंने उस कार के डैशबोर्ड पर रखे विजिटिंग कार्ड में लिखे नंबर पर कॉल की। कई बार प्रयास करने के बाद उनकी बात विजय नामक शख्स से हुई। उन्होंने उससे कार को हटाने के लिए कहा। विजय ने उनसे पूछा कि उनकी कार कहां खड़ी है? वह कार की तलाश कर रहे हैं। उनकी कार दिल्ली इंदरलोक पार्किंग से चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि 1 नवंबर को उन्होंने कार पार्किंग में खड़ी की थी। रविवार सुबह उन्हें कार नहीं मिली। अक्षय शर्मा ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।
सुरक्षा पर उठाए सवाल
स्थानीय निवासियों ने सोसायटी की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए है। इस घटना के बाद से लोगों में दहशत है। लोगों का कहना है यह बड़ी लापरवाही है कि कोई भी सोसायटी मे एंट्री कर रहा है और आसानी से चला जा रहा है। सुरक्षा गार्डों ने एक बार उस कार की चेकिंग नहीं की और उन्हें भी कार के बारे में कोई जानकारी नही थी। अगर पुलिस अभियान चलाकर सोसायटीज की पार्किंग व अन्य सभी पार्किंगों में चेकिंग करें तो कई चोरी के वाहन पुलिस को मिल सकते हैं।
रात ढाई बजे नहीं थी कार
अक्षय शर्मा ने बताया कि वह करीब ढाई बजे बेसमेट में कार पार्क करने आए तो वहां होडा जैज नही थी। उन्होंने गार्डों से पूछा तो उन्होंने करीब 12 बजे गाड़ी आने की बात कही। उन्होंने गार्डों से कहा भी था कि वह खुद ढाई बजे आए थे, तो यह गाड़ी नहीं थी। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि रविवार सुबह 7.20 बजे सोसायटी में आई।
CCTV में दिखे दो युवक
अक्षय शर्मा ने बताया पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला दो चोर कार लेकर आए और कार खड़ी करने के बाद लिफ्ट में गए। वहां उन्होंने कपड़े बदले। इसके बाद पैदल ही आसानी से सोसायटी में घूमते हुए चले गए।
यह घटना पुलिस की मुस्तैदी और सोसायटीज की सिक्योरिटी पर बड़े सवाल खड़े कर रही है। उधर, अडिशनल सीपी यातायात व लॉ एंड ऑर्डर आलोक प्रियदर्शी ने भी इसे बड़ी लापरवाही कहा है। उन्होंने सोसायटियों और कॉलोनियों में अभियान चलाने का दावा किया है।
टीएंडटी होम्स सोसायटी निवासी अक्षय शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11.50 बजे वह ऑफिस जाने के लिए बेसमेंट पार्किंग में पहुंचे। उनकी कार के आगे एक होंडा जैज कार खड़ी थी। उस पर सोसायटी का स्टिकर नहीं था। उन्होंने मौके पर तैनात गार्ड से कार के बारे में पूछा और उसे हटवाने के लिए कहा। गार्ड को कोई जानकारी नहीं थी तो वह मेन गेट पर रजिस्टर में देखने गया, लेकिन वहां से कुछ सूचना नहीं मिली।
इसी दौरान उन्होंने उस कार के डैशबोर्ड पर रखे विजिटिंग कार्ड में लिखे नंबर पर कॉल की। कई बार प्रयास करने के बाद उनकी बात विजय नामक शख्स से हुई। उन्होंने उससे कार को हटाने के लिए कहा। विजय ने उनसे पूछा कि उनकी कार कहां खड़ी है? वह कार की तलाश कर रहे हैं। उनकी कार दिल्ली इंदरलोक पार्किंग से चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि 1 नवंबर को उन्होंने कार पार्किंग में खड़ी की थी। रविवार सुबह उन्हें कार नहीं मिली। अक्षय शर्मा ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।
सुरक्षा पर उठाए सवाल
स्थानीय निवासियों ने सोसायटी की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए है। इस घटना के बाद से लोगों में दहशत है। लोगों का कहना है यह बड़ी लापरवाही है कि कोई भी सोसायटी मे एंट्री कर रहा है और आसानी से चला जा रहा है। सुरक्षा गार्डों ने एक बार उस कार की चेकिंग नहीं की और उन्हें भी कार के बारे में कोई जानकारी नही थी। अगर पुलिस अभियान चलाकर सोसायटीज की पार्किंग व अन्य सभी पार्किंगों में चेकिंग करें तो कई चोरी के वाहन पुलिस को मिल सकते हैं।
रात ढाई बजे नहीं थी कार
अक्षय शर्मा ने बताया कि वह करीब ढाई बजे बेसमेट में कार पार्क करने आए तो वहां होडा जैज नही थी। उन्होंने गार्डों से पूछा तो उन्होंने करीब 12 बजे गाड़ी आने की बात कही। उन्होंने गार्डों से कहा भी था कि वह खुद ढाई बजे आए थे, तो यह गाड़ी नहीं थी। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि रविवार सुबह 7.20 बजे सोसायटी में आई।
CCTV में दिखे दो युवक
अक्षय शर्मा ने बताया पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला दो चोर कार लेकर आए और कार खड़ी करने के बाद लिफ्ट में गए। वहां उन्होंने कपड़े बदले। इसके बाद पैदल ही आसानी से सोसायटी में घूमते हुए चले गए।
You may also like

कौन हैं महामंडलेश्वर टीना मां? ममता कुलकर्णी विवाद के बाद किन्नर अखाड़ा छोड़ना, सनातनी अखाड़े की घोषणा

बर्थडे के बहाने रेप! होटल में प्रपोज कर जीता भरोसा, फिर शादी से मुकरा शख्स

1500 की मनी ऑर्डर और 32 साल चला केस, रिटायरमेंट के बाद सब-पोस्टमास्टर को 3 साल की जेल, बिहार से जुड़ा पूरा मामला जानें

Titan की दूसरी तिमाही के सेल्स में 22% की मजबूत तेजी, प्रॉफिट 59% से बढ़ा, 4 Oct को शेयर में दिखेगा असर

सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर व वैश्विक सुरक्षा विषयों पर लिखी पुस्तक का किया विमोचन




