Next Story
Newszop

गंगा एक्सप्रेसवे पर शाहजहांपुर में एयरफोर्स के विमान की होगी इमरजेंसी लैंडिंग! तैयारियों के बारे में जान लीजिए

Send Push
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र में स्थित गंगा एक्सप्रेसवे पर तैयार की गई नवनिर्मित हवाई पट्टी पर एयरफोर्स 2 और 3 मई को आपातकालीन लड़ाकू विमान की लैंडिंग का पूर्वाभ्यास करेगी। इसको लेकर एयरफोर्स और जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार स्थल निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। देश में अभी पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलग ही माहौल बना हुआ है। हालांकि, एयरफोर्स की ओर से पहले से ही इस पूर्वाभ्यास की तैयारी चल रही है। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में इस एयर स्ट्रिप का प्रयोग हो सकेगा। अभी तक प्रदेश के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उन्नाव और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुल्तानपुर में एयर स्ट्रिप बनाया गया है। इस पर एयरफोर्स के विमानों की लैंडिंग भी हो चुकी है। निर्माण कार्य हुआ है पूरागंगा एक्सप्रेसवे पर गांव चमरपुर कलां से खंडहर गांव के बीच पांच किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है। इसमें साढ़े तीन किलोमीटर का रनवे शामिल है। 36 मीटर चौड़ी यह हवाई पट्टी सीमेंट और कंक्रीट से बनी है। इसके दोनों ओर 10-10 फुट अतिरिक्त जमीन भी अधिग्रहित की गई है, जिससे आपात स्थिति में वाहनों का संचालन आसान हो सकेगा। 27 अप्रैल से इस एयर स्ट्रिप को एयरफोर्स अपने कंट्रोल में लेकर इस पर लैंडिंग पूर्वाभ्यास की तैयारियों को पूरा कराएगा। दो बार हो चुका है साइट निरीक्षणएयरफोर्स के अधिकारियों ने 11 अप्रैल और फिर 22 अप्रैल को शाहजहांपुर में साइट का निरीक्षण किया। इस दौरान फेंसिंग, सफाई और अन्य तकनीकी कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश निर्माण कंपनी को दिए गए। निर्माण कार्य की निगरानी कर रही कंपनी एचडी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड को 26 अप्रैल तक सभी कार्य पूरे करने को कहा गया है, ताकि 27 अप्रैल से एयरफोर्स इस क्षेत्र को अपने नियंत्रण में लेकर पूर्वाभ्यास की तैयारी शुरू कर सके।इस अभ्यास का उद्देश्य युद्ध या आपदा की स्थिति में सड़कों पर आपातकालीन लैंडिंग की संभावनाओं को परखना है। शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई करीब 42 किलोमीटर है, जो जिले के 44 गांवों से होकर गुजरता है। एयरफोर्स के एरिया विंग कमांडर एम. गंगोला और अन्य अधिकारी लगातार समीक्षा कर रहे हैं। दिए गए हैं अहम निर्देशएयरफोर्स के अधिकारियों ने 11 अप्रैल की समीक्षा और निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। एयरफोर्स के अधिकारियों ने विमान उतारने का परीक्षण करने से पहले एयर स्ट्रिप के दोनों ओर फेंसिंग कराने, सफाई और अन्य कई तकनीकी कार्य कराने के निर्माण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। एयरफोर्स के कमांडिंग ऑफिसर बीते सोमवार को इन कार्यों की प्रगति जानने 22 अप्रैल को दोबारा पहुंचे। दरअसल, जिले के अधिकांश स्थानों पर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।दरअसल, शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेसवे 44 गांवों से होकर गुजर रहा है। मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहे प्रदेश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेसवे पर शाहजहांपुर में एयर स्ट्रिप भी बना है। राजस्थान की कंपनी इस एक्सप्रेसवे का यहां निर्माण करा रही है। जिले में एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 42 किलोमीटर है।
Loving Newspoint? Download the app now