'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का लेटेस्ट एपिसोड 16 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ, जिसमें विशाल ददलानी, शेखर रवजियानी, शान और नीति मोहन पहुंचे थे। इस दौरान शो पर जमकर सुर-ताल छेड़े गए। कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा के अलावा सुनील ग्रोवर ने भी मेहमानों को जमकर हंसाया। इस दौरान ही विशाल ददलानी ने बताया कि उनको एक लाइव पफॉर्मेंस बीच जान से मारने की जमकरी मिली थी। बताया कि इसमें दुल्हन के पिता शामिल थे। जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में गिरगिट के रोल में सुनील ग्रोवर गुलजार साहब और उदित नारायण की नकल करते दिखाई दिए। वहीं कृष्णा अभिषेक ने 'जूली जूली' गाने पर डांस किया और कीकू शारदा भी 'झप्पी जा' बनकर सेट पर पहुंचे और सबका भरपूर मनोरंजन किया। हंसी-मजाक और गाने-बजाने के बीच विशाल ददलानी ने लाइव परफॉर्म करने के अपने शुरुआती दिनों को याद किया।
विशाल ददलानी को मिली थी लुधियाना में धमकी
सिंगर ने लुधियाना की एक घटना का जिक्र किया। बताया कि जब वह एक शादी में उनकी परफॉर्मेंस होनी थी। लेकिन वहां एक मजेदार वाकया हुआ, 'दुल्हन के पिता शराब के नशे में धुत थे। और दूसरे लोग भी झूम रहे ते। अचानक उन अंकल ने मुझसे कहा कि मैं आज रात तुम्हें मार डालूंगा। फिर मैं शॉक्ड हो गया। फिर वो आदमी स्टेज पर आया और बोला तुम और मैं, हम सबको मार देंगे।' इस किस्से को सुनते ही सबकी हंसी भी छूट गई।
अर्चना ने कपिल से नवजोत को रोस्ट करने के लिए कहा
इसी एपिसोड में अर्चना पूरन सिंह ने माहौल को कहीं और मोड़ दिया। उन्होंने कपिल से कहा कि वह नवजोत सिंह सिद्धू को रोस्ट करें। इस पर कॉमेडियन ने कहा, 'मैं पॉलीटीशियन से पंगे नहीं लेता।' ये सुनते ही हर कोई हंस पड़ा। अंत में पेरिस पैरालिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली सिमरन शर्मा, उनके पिता और कोच को सम्मानित किया गया।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में गिरगिट के रोल में सुनील ग्रोवर गुलजार साहब और उदित नारायण की नकल करते दिखाई दिए। वहीं कृष्णा अभिषेक ने 'जूली जूली' गाने पर डांस किया और कीकू शारदा भी 'झप्पी जा' बनकर सेट पर पहुंचे और सबका भरपूर मनोरंजन किया। हंसी-मजाक और गाने-बजाने के बीच विशाल ददलानी ने लाइव परफॉर्म करने के अपने शुरुआती दिनों को याद किया।
विशाल ददलानी को मिली थी लुधियाना में धमकी
सिंगर ने लुधियाना की एक घटना का जिक्र किया। बताया कि जब वह एक शादी में उनकी परफॉर्मेंस होनी थी। लेकिन वहां एक मजेदार वाकया हुआ, 'दुल्हन के पिता शराब के नशे में धुत थे। और दूसरे लोग भी झूम रहे ते। अचानक उन अंकल ने मुझसे कहा कि मैं आज रात तुम्हें मार डालूंगा। फिर मैं शॉक्ड हो गया। फिर वो आदमी स्टेज पर आया और बोला तुम और मैं, हम सबको मार देंगे।' इस किस्से को सुनते ही सबकी हंसी भी छूट गई।
अर्चना ने कपिल से नवजोत को रोस्ट करने के लिए कहा
इसी एपिसोड में अर्चना पूरन सिंह ने माहौल को कहीं और मोड़ दिया। उन्होंने कपिल से कहा कि वह नवजोत सिंह सिद्धू को रोस्ट करें। इस पर कॉमेडियन ने कहा, 'मैं पॉलीटीशियन से पंगे नहीं लेता।' ये सुनते ही हर कोई हंस पड़ा। अंत में पेरिस पैरालिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली सिमरन शर्मा, उनके पिता और कोच को सम्मानित किया गया।
You may also like
BPH vs LNS Dream11 Prediction, The Hundred 2025: डेविड वॉर्नर को बनाएं कप्तान, ये 4 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
'वोटर अधिकार यात्रा' मतलब 'बेसलेस लोगों की ब्रेनलेस यात्रा' : मुख्तार अब्बास नकवी
राजद के अध्यक्ष लालू यादव पुराने अंदाज में दिखे, कहा- भाजपा को नहीं आने देना है
इटली में युद्धाभ्यास पूरा कर यूरोप की ओर बढ़ा भारतीय युद्धपोत आईएनएस तमाल
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बाढ़ से 314 लोगों की मौत, 156 घायल, बचाव अभियान जारी