रावलपिंडी: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के दूसरे मैच में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम की दो गेंद में बत्ती गुल हो गई। क्वेटा ग्लेडियेटर्स के खिलाफ मैच में बाबर आजम सैम अयूब के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे थे, लेकिन मोहम्मद आमिर के खिलाफ बाबर ने ओवर की अंतिम गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। बाबर के आउट होते ही स्टेडियम में मौजूद फैंस का चेहरा उतर गया। सिर्फ इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी बाबर आजम का खूब मजाक बन रहा है। बता दें कि पीएसएल में क्वेटा के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी के लिए पहले ओवर में सैम अयूब ने संभल खेलते हुए किसी तरह एक रन लेकर अपना स्ट्राइक बदला था। बाबर ने आमिर की पांचवी गेंद का सामना किया। इस गेंद को वह डिफेंड करने में सफल रहे, लेकिन अंतिम गेंद पर वह एक आसान सा कैच देकर अपना विकेट गंवा बैठे। क्वेटा ने मैच में बनाए 216 रन का स्कोरवहीं क्वेटा ग्लेडियेटर्स की बात करें तो मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 216 रन का स्कोर खड़ा किया था। क्वेटा के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे फिन एलन और सउद शकील ने दमदार बल्लेबाजी की। फिन एलन ने 25 गेंद में 53 रनों की पारी खेली। इस दौरान फिन एलन ने सुफियान मुकीम के एक ओवर में तीन छक्के और एक चौके साथ 23 रन भी जुटाए थे। इसके अलावा सउद शकील ने 42 गेंद में 59 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा हसन नवाज और कुशल मेंडिस ने भी अपना दम दिखाया। हसन नवाज ने 32 गेंद में 41 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कुशल मेंडिस 14 गेंद में 35 रन उड़ाए। वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो पेशावर की तरफ से अली रजा, अल्जारी जोसेफ और सुफियान मुकीम ने एक-एक विकेट हासिल किए।
𝐔𝐇 𝐎𝐇 🫢🦆
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 12, 2025
Skipper departs for a duck!#HBLPSLX l #ApnaXHai l #PZvQG pic.twitter.com/FOu7PuEeRh
You may also like
हर बुधवार को गणेशजी को प्रसन्न करने के अपनाये ये उपाय, जानिए ये खास बात
वक्फ पर जला मुर्शिदाबादः मूर्ति बनाने वाले बाप-बेटे को पीट-पीटकर मारा, सेंट्रल फोर्स तैनात करने का आदेश….
प्रिंस हैरी की सुरक्षा के लिए कानूनी लड़ाई जारी, यूके में पुलिस सुरक्षा की मांग
पिता की हत्या की साजिश: बेटी और प्रेमी ने मिलकर किया खौफनाक अपराध
इधर अभिषेक उधर रिजवान... पीएसएल की पहली सेंचुरी भी आ गई, चौकों-छक्कों से काटा बवाल