दरअसल, मेलानिया ने रॉयल डिनर के लिए भड़कीले पीले रंग की ऑफ शोल्डर ड्रेस को चुना। जिसमें उनका ग्लैमरस लुक देखते ही सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई। जहां उनके चाहने वाले लोगों ने उनके स्टाइल की तारीफ की, तो ज्यादातर ने उनके आउटफिट सिलेक्शन को मौके के हिसाब से गलत बताया और नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद से ही ट्रंप की बीवी पर सबकी नजरें बनी हुई हैं। जहां वह प्रिंसेस केट के साथ भी स्टाइल मारती नजर आईं। (फोटो साभार: एजेंसी @AFP/ Getty Images)
ट्रोल हो रही मेलानिया

स्टेट डिनर के लिए ट्रंप प्रिंस चार्ल्स के साथ बातें करते हुए आगे चलते दिखे, तो फर्स्ट लेडी पीछे क्वीन कैमिला के साथ नजर आईं। जहां क्वीन ब्लू कलर के फुल स्लीव्स इवनिंग गाउन को पहन सिर पर ताज लगाए अपना शाही रूप दिखा गईं, तो मेलानिया के ऑफ शोल्डर के सिलेक्शन को लोगों ने बेकार बता दिया और उन्हें इसी को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
मेलानिया नहीं, बस ट्रंप ने फॉलो किया ड्रेस कोड
प्रोटोक्ल के हिसाब के विंडसर कैसल में इवेंट के लिए वाइट- टाई ड्रेस कोड फॉलो किया जाता है। जिसमें महिलाएं फुल लेंथ इवनिंग गाउन पहनती हैं, तो साथ में ग्लव्स पेयर करके इसे फॉर्मल लुक देती हैं। लेकिन, यहां मेलानिया ने ऐसा कुछ भी नहीं किया। वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप रूल को फॉलो करते दिखे। उन्होंने ब्लैक टेलकोट पहना, जिसे फ्रंट से शॉर्ट और बैक से टेल की तरह लॉन्ग रखा। साथ में वाइट piqué वेस्ट कोट और विंग्ड कॉलर वाली शर्ट के साथ बो टाई लगाकर इसे स्टाइल किया। वहीं, हाई वेस्ट ब्लैक ट्राउजर और फॉर्मल शूज पहन उन्होंने लुक पूरा किया।
कैसा है फर्स्ट लेडी का लुक

मेलानिया के लुक की डीटेल्स की बात करें तो उनकी ऑफ शोल्डर ड्रेस को फुल स्लीव्स दी है। जिसे बॉडी फिटेड रखते हुए वेस्ट पर पिंक बेल्ट लगाकर स्टाइल किया, तो स्कर्ट पोर्शन को स्लिट कट देकर फ्लोइ बनाया। जिससे वॉक करने में उन्हें आसानी हुई, तो ये ग्लैम कोशेंट को भी बढ़ा गया। जैसा करना ही लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने फर्स्ट लेडी के साइड से कटे और कंधे दिखाते कपड़ों पर आपत्ति जताई।
एम्रल्ड इयररिंग्स से दिया क्लासी टच
मेलानिया की आउटफिट ग्लैमरस वाइब्स दे रही है, तो इसे स्टाइल करने का उनका तरीका क्लासी है। उन्होंने ज्यादा ज्वेल्स ऐड न करते हुए डायमंड और एम्रल्ड के स्टनिंग ड्रॉप इयररिंग्स पहने और हाथ में रिंग पहनी। इसके अलावा बेल्ट को कॉम्प्लिमेंट करती पेस्टल पिंक हील्स के साथ लुक को पूरा किया। जहां मेलानिया का स्टाइलिश रूप चर्चा का विषय बन गया।
बाकी लुक्स से पहले लोगों के कमेंट्स पर डालिए नजर

मेलानिया के लुक को लेकर लोग भी तरह- तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। जहां फैंस ने फर्स्ट लेडी के लुक को गॉर्जियस बताया, तो कोई उन्हें क्वीन कह गया जिसे क्राउन की जरूरत ही नहीं। लेकिन, लुक में कमी निकालने वालों की संख्या यहां ज्यादा रही।
एक ने लिखा, 'प्रिंस चार्ल्स और क्वीन कैमिला से मिलने के लिए ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनना सही नहीं है', तो दूसरे ने लिखा, 'रॉयल इवेंट में ऐसी ड्रेस पहनना डिसरेस्पेक्ट करने जैसा है'। इसी तरह एक अन्य ने कमेंट किया, 'मेलानिया हमेशा अच्छी लगती हैं, लेकिन इस मौके के लिए ये ड्रेस सही साबित नहीं हुई', तो दूसरा बोला, 'कुछ ज्यादा ही स्किन दिख गई'। ऐसे ही एक ने कह दिया कि वो छुट्टियां मनाने नहीं आई हैं।
जब सिर पर लगाई पर्पल टोपी
इस येलो ड्रेस के अलावा भी मेलानिया का ब्लैक ड्रेस में स्टाइल देखने को मिला। जहां वह फुल स्लीव्स ब्लेजर के साथ फॉर्मल स्लिट कट स्कर्ट पहने हुए, तो सिर पर पर्पल कलर की टोपी लगा ली। जिससे उनका ये लुक एकदम रॉयल वाइब्स दे गया। जहां ब्लैक सूट- बूट के साथ वाइट शर्ट पहन पर्पल टाई के साथ ट्रंप ने भी मेलानिया के साथ ट्विनिंग की। जहां ब्लू कलर की ड्रेस और मैचिंग हैट में प्रिंसेस केट मिडलटन का स्टाइल भी गजब लगा, जो वाइट ग्लव्स भी पहने हुए हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @firstladyoffice)
प्रिंसेस के साथ दिखा स्टाइल

प्रिंसेस केट मिडलटन के साथ मेलानिया का लुक भी गजब का लगा। जहां प्रिंसेस ब्राउन कलर की लॉन्ग स्कर्ट के साथ ग्रीन ब्लेजर और स्कार्फ में दिखीं। वहीं, फर्स्ट लेडी ब्राउन कलर के कई सारी पॉकेट्स वाले स्टाइलिश कोट या यूं कहे कि शर्ट पहने नजर आईं। जिसके साथ क्रीम और ग्रे शेड वाले ट्राउजर का कॉम्बो शानदार लगा। जिसे उन्होंने ब्राउन बेली के साथ पूरा किया और अपना क्लासी रूप दिखा गईं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @princeandprincessofwales)
You may also like
अब 19 नवंबर तक अहमदाबाद नहीं जाएगी हडपसर सुपरफास्ट, साबरमती रहेगा टर्मिनल
एशिया कप : लड़कर हारी ओमान, 21 रन से जीती भारतीय टीम
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई: 10 हजार का इनामी बदमाश ओमवीर पोसवाल गिरफ्तार
हाईकोर्ट बेंच की मांग पर उदयपुर में वकीलों का आंदोलन तेज, केंद्रीय मंत्री के खिलाफ नारेबाजी
आरडीएक्स क्लब मारपीट मामला: पांच आरोपी गिरफ्तार, लापरवाही पर एएसआई हटाए गए