भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी की अपकमिंग फिल्म 'मनमोहनी' आने वाली है, जिसका ट्रेलर 10 नवंबर को जारी किया गया है। इस मूवी में उनका एक्टर सतेंद्र सिंह के साथ ऑन-स्क्रीन रोमांस देखने को मिलेगा। इसकी रिलीज डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन इसकी कहानी, ट्रेलर से ही मालूम चल गई है। लोग इसे पसंद कर रहे हैं और एक्ट्रेस के अभिनय की तारीफ भी कर रहे हैं।
नीलम गिरी को 'बिग बॉस 19' में देखा गया था। वह ढाई महीने इस शो का हिस्सा रही थीं। लेकिन फिनाले के 4 हफ्ते पहले ही उनका पत्ता साफ हो गया। हालांकि उनके घर से बाहर आते ही, उनकी अपकमिंग मूवी 'मनमोहनी' का ट्रेलर आउट हुआ, जो कि फैंस के लिए एक खुशी की बात रही। वह इसमें तेज तर्रार अवतार में दिखाई दे रही हैं, जो अपनों के लिए फौलादी सीना लिए दुश्मनों से भिड़ती है।
नीलम गिरी की फिल्म 'मनमोहनी' के डायरेक्टर
नीलम गिरी का नाम फिल्म में मनमोहनी है और उसी पर पिक्चर का टाइटल रखा गया है। यानी मूवी उनके ही किरदार के बारे में है। इस फिल्म को रवींद्र सिंह ने प्रोड्यूस किया है और राज कुमार इसके डायरेक्टर हैं। वहीं, सभा वर्मा ने इसे लिखा है और रितेश ठाकुर ने म्यूजिक दिया है। वहीं, इसके एडिटर अजय सिंह हैं। गाने के बोल सोनू श्रीवास्तव ने लिखे हैं।
नीलम गिरी की फिल्म 'मनमोहनी' की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो नीलम गिरी का किरदार मनमोहनी अपने पिता मुरली प्रसाद के साथ रहती है, जो कि एक मूर्तिकार हैं। अब कुछ लोग उनके पिता को मोटा पैसा देकर एक मूर्ती खरीदने के लिए आते हैं लेकिन मुरली प्रसाद बेचने से मना कर देते हैं क्योंकि वह उनकी पत्नी की होती है। इसके बाद मनमोहनी के पिता की तबीयत खराब हो जाती है और डॉक्टर 5 लाख का इंतजाम करने की बात कहते हैं। पैसे न जोड़ पाने के कारण वह अपना जिस्म बेच देती हैं लेकिन तब तक पिता की मौत हो जाती है। इसी के इर्द-गिर्द कहानी बुनी गई है।
नीलम गिरी को 'बिग बॉस 19' में देखा गया था। वह ढाई महीने इस शो का हिस्सा रही थीं। लेकिन फिनाले के 4 हफ्ते पहले ही उनका पत्ता साफ हो गया। हालांकि उनके घर से बाहर आते ही, उनकी अपकमिंग मूवी 'मनमोहनी' का ट्रेलर आउट हुआ, जो कि फैंस के लिए एक खुशी की बात रही। वह इसमें तेज तर्रार अवतार में दिखाई दे रही हैं, जो अपनों के लिए फौलादी सीना लिए दुश्मनों से भिड़ती है।
नीलम गिरी की फिल्म 'मनमोहनी' के डायरेक्टर
नीलम गिरी का नाम फिल्म में मनमोहनी है और उसी पर पिक्चर का टाइटल रखा गया है। यानी मूवी उनके ही किरदार के बारे में है। इस फिल्म को रवींद्र सिंह ने प्रोड्यूस किया है और राज कुमार इसके डायरेक्टर हैं। वहीं, सभा वर्मा ने इसे लिखा है और रितेश ठाकुर ने म्यूजिक दिया है। वहीं, इसके एडिटर अजय सिंह हैं। गाने के बोल सोनू श्रीवास्तव ने लिखे हैं।
नीलम गिरी की फिल्म 'मनमोहनी' की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो नीलम गिरी का किरदार मनमोहनी अपने पिता मुरली प्रसाद के साथ रहती है, जो कि एक मूर्तिकार हैं। अब कुछ लोग उनके पिता को मोटा पैसा देकर एक मूर्ती खरीदने के लिए आते हैं लेकिन मुरली प्रसाद बेचने से मना कर देते हैं क्योंकि वह उनकी पत्नी की होती है। इसके बाद मनमोहनी के पिता की तबीयत खराब हो जाती है और डॉक्टर 5 लाख का इंतजाम करने की बात कहते हैं। पैसे न जोड़ पाने के कारण वह अपना जिस्म बेच देती हैं लेकिन तब तक पिता की मौत हो जाती है। इसी के इर्द-गिर्द कहानी बुनी गई है।
You may also like

हर रात 14 साल की' बेटी से बलात्कार कर रहा था कलियुगी बाप, ऐसे हुआ काली करतूत का खुलासा!

डॉक्टर भीˈ कहेंगे वाह! अगर आपने रोजाना डाइट में शामिल कर लिए ये 4 ग्रीन फूड वज़न घटेगा बिजली की रफ्तार से﹒

सुपरमार्केट सेˈ खरीदा हेयर डाई और अगले ही दिन अस्पताल पहुंची लड़की, वजह जानकर दंग रह जाएंगे﹒

दिनभर पानीˈ पीना भूल जाते हैं तो संभल जाइए आपकी इसी आदत से शुरू हो सकती है खतरनाक किडनी की बीमारी﹒

दहेज लेनेˈ से दूल्हे ने कर दिया माना, लेकिन नहीं माने ससुरालवाले और दिया इतना महंगा तोहफा﹒




