नोएडा: कई किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर आज अथॉरिटी के सेक्टर-6 स्थित दफ्तर पर महापंचायत करेंगे। इसके चलते ट्रैफिक पुलिस बुधवार को सेक्टर-15 गोलचक्कर से सेक्टर 6 चौक, संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक ट्रैफिक बंद करेगी।
सेक्टर-15 गोलचक्कर से संदीप पेपर मिल चौक होकर जाने वाले वाहनों को रजनीगंधा चौक होते हुए जाना होगा। झुंडपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक पर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-15 गोलचक्कर से होते हुए सेक्टर-8,10,11,12 होते हुए जाना होगा। संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चचैौक होकर जाने वालों को रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक, सेक्टर-1 से होते हुए अशोक नगर होकर जाना होगा।
ग्रेटर नोएडा में किसान संगठन प्राधिकरणों के खिलाफ फिर से प्रदर्शन करेंगे। यमुना और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों के विरुद्ध महापंचायत के लिए वे गांवों में बैठकें की हैं। विभिन्न किसान संगठन मुआवजे आबादी और भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दों पर प्राधिकरणों से अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए दबाव डालेंगे। यह महापंचायत किसान संगठनों की शक्ति का प्रदर्शन भी होगी।
सेक्टर-15 गोलचक्कर से संदीप पेपर मिल चौक होकर जाने वाले वाहनों को रजनीगंधा चौक होते हुए जाना होगा। झुंडपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक पर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-15 गोलचक्कर से होते हुए सेक्टर-8,10,11,12 होते हुए जाना होगा। संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चचैौक होकर जाने वालों को रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक, सेक्टर-1 से होते हुए अशोक नगर होकर जाना होगा।
ग्रेटर नोएडा में किसान संगठन प्राधिकरणों के खिलाफ फिर से प्रदर्शन करेंगे। यमुना और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों के विरुद्ध महापंचायत के लिए वे गांवों में बैठकें की हैं। विभिन्न किसान संगठन मुआवजे आबादी और भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दों पर प्राधिकरणों से अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए दबाव डालेंगे। यह महापंचायत किसान संगठनों की शक्ति का प्रदर्शन भी होगी।
You may also like

भारत के पहले प्राइवेट रॉकेट की लॉन्चिंग..काउंटडाउन शुरू!...स्काईरूट एयरोस्पेस वाले भारत के एलन मस्क कौन?

फ्लावर नहीं फायर है मैं... तीन मैच खेलते ही वनडे में नंबर 1 बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, कप्तान गिल को पिछाड़ा

प्राइवेट स्कूल टीचर्स को सरकारी वाली सैलरी मिलेगी या नहीं? दिल्ली HC ने दिया बड़ा निर्देश

जूही चावला के भतीजे वीर जय खोसला के आगे आर्यन-अहान को भूल जाएंगे आप, हो रही है रणबीर कपूर-सनी देओल से तुलना

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से छेड़छाड़ के आरोपी अकील की काली करतूतें, कोर्ट में VIDEO कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगी महिला क्रिकेटर्स




