अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को एक-एक करके पुराने मामलों में राहत मिलती जा रही है। जैसे-जैसे राहत का सिलसिला जारी है, वैसे-वैसे आजम खान अपने पुराने तेवर में आते जा रहे हैं। इसका एक ट्रेलर शुक्रवार को लखनऊ में देखने को मिला है। लखनऊ में आजम खान अपने पुराने अंदाज में दिखे। सपा नेता ने एक सवाल का जवाब में टिकट दिलाने का वादा कर दिया है। उन्होंने कहा कि आप समाजवादी जमीन तैयार करिए आपको टिकट दिलवा देंगे, चुनाव लड़िएगा। बता दें कि आजम खान का यह बयान अखिलेश यादव से मुलाकात करने के बाद आया है। उनके इस तेवर को लेकर राजनीतिक गलियारों में तमाम तरह की चर्चाएं होने लगी हैं।
2024 चुनाव को लेकर आया सवाल
समाजवादी पार्टी के महासचिव और कद्दावर नेता आजम खान को 7 साल पुराने केस में एमपी-एमएलए कोर्ट से राहत मिल गई है। आजम खान ने जज साहब को धन्यवाद देते हुए तमाम सवालों के अपने अंदाज में जवाब दिए। तमाम सवाल-जवाबों के बीच आजम खान से 2024 लोकसभा चुनाव से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था। आजम खान से सवाल किया गया कि जब 2024 लोकसभा चुनाव के समय टिकट बांटे जा रहे थे, तब टिकटों को लेकर क्या नाइत्तेफाकी रही थी? इस पर आजम खान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया है।
पुराने तेवर में लौट रहे आजम खान
आजम खान ने कहा कि अरे नहीं, कोई सवाल ही नहीं उठता है। आजम खान ने सारे दावे खारिज करते हुए सवाल पूछने वाले पत्रकार से कहा कि आप कही अच्छी तरह से काम करिए, समाजवादी जमीन बनाइए, मैं आपको टिकट दिलवाऊंगा, चुनाव लड़िएगा। वहीं, आजम खान के इस जवाब से राजनीति गलियारों में चर्चा होने लगी है कि आजम खान फिर से अपने पुराने अंदाज में लौट रहे हैं और आज ही आजम खान ने अखिलेश यादव से मुलाकात की है। सपा मुखिया से मुलाकात के बाद आजम खान को अपनी पुरानी ताकत का एहसास होने लगा है।
अखिलेश यादव पर कही बड़ी बात
वहीं, आजम खान सपा मुखिया अखिलेश से हुई मुलाकात को लेकर कहा कि न लंबी हुई और न चौड़ी हुई, लेकिन गहरी मुलाकात हुई है। मेरे लिए औलाद जैसे हैं। उस परिवार से आधी सदी से रिश्ता है। उस रिश्ते को मेरी तकलीफें तोड़ पाए, ये बहुत मुश्किल है। कीमत अदा कर रहा हूं, जो बची है, वो भी अदा कर रहा हूं। आजम खान ने कहा कि बस इसी एक आज से जीतना है कि न्यायालय से न्याय मिल जाएगा। बाकी आप सब जो देख रहे हैं, वह सब सामने हैं। मुर्गी चोरी कराने के मामले में 21 साल की सजा हुई और 36 लाख रुपये के जुर्माना लगाया है। डेट ऑफ बर्थ मामले में इलेक्ट्रॉनिक सबूत दे दिया गया। कोर्ट के अंदर टीवी चल चलाया गया।
2024 चुनाव को लेकर आया सवाल
समाजवादी पार्टी के महासचिव और कद्दावर नेता आजम खान को 7 साल पुराने केस में एमपी-एमएलए कोर्ट से राहत मिल गई है। आजम खान ने जज साहब को धन्यवाद देते हुए तमाम सवालों के अपने अंदाज में जवाब दिए। तमाम सवाल-जवाबों के बीच आजम खान से 2024 लोकसभा चुनाव से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था। आजम खान से सवाल किया गया कि जब 2024 लोकसभा चुनाव के समय टिकट बांटे जा रहे थे, तब टिकटों को लेकर क्या नाइत्तेफाकी रही थी? इस पर आजम खान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया है।
पुराने तेवर में लौट रहे आजम खान
आजम खान ने कहा कि अरे नहीं, कोई सवाल ही नहीं उठता है। आजम खान ने सारे दावे खारिज करते हुए सवाल पूछने वाले पत्रकार से कहा कि आप कही अच्छी तरह से काम करिए, समाजवादी जमीन बनाइए, मैं आपको टिकट दिलवाऊंगा, चुनाव लड़िएगा। वहीं, आजम खान के इस जवाब से राजनीति गलियारों में चर्चा होने लगी है कि आजम खान फिर से अपने पुराने अंदाज में लौट रहे हैं और आज ही आजम खान ने अखिलेश यादव से मुलाकात की है। सपा मुखिया से मुलाकात के बाद आजम खान को अपनी पुरानी ताकत का एहसास होने लगा है।
अखिलेश यादव पर कही बड़ी बात
वहीं, आजम खान सपा मुखिया अखिलेश से हुई मुलाकात को लेकर कहा कि न लंबी हुई और न चौड़ी हुई, लेकिन गहरी मुलाकात हुई है। मेरे लिए औलाद जैसे हैं। उस परिवार से आधी सदी से रिश्ता है। उस रिश्ते को मेरी तकलीफें तोड़ पाए, ये बहुत मुश्किल है। कीमत अदा कर रहा हूं, जो बची है, वो भी अदा कर रहा हूं। आजम खान ने कहा कि बस इसी एक आज से जीतना है कि न्यायालय से न्याय मिल जाएगा। बाकी आप सब जो देख रहे हैं, वह सब सामने हैं। मुर्गी चोरी कराने के मामले में 21 साल की सजा हुई और 36 लाख रुपये के जुर्माना लगाया है। डेट ऑफ बर्थ मामले में इलेक्ट्रॉनिक सबूत दे दिया गया। कोर्ट के अंदर टीवी चल चलाया गया।
You may also like

मम्मी सोˈ जाए, तो चैट करूं'! बॉयफ्रेंड से करना था बात, मां ने किया मना तो 3 महीने तक ऐसे तड़पाया﹒

सीपीआर देकर दुर्घटना में घायल लोगों की बचाई गई जान

इनर व्हील क्लब ने किया सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन मेगा कैंप का आयोजन

अधिकारी धरातल पर जाकर योजनाओं की करें मॉनिटरिंग : उपायुक्त

जब कर्मचारियोंˈ को बोनस में मिली पॉर्न स्टार संग एक रात, देखिये 7 कंपनियों के विचित्र बोनस﹒




