भिवानी: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसी वारदात भिवानी में भी सामने आई है। यहां की एक महिला ने पुलिस के सामने कबूला कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर चुन्नी से गला दबाकर पति की हत्या कर दी और शव दिनोद रोड पर गंदे नाले में फेंक दिया। उसका पति प्यार की रात में बाधा बन रहा था। वहीं, हत्या के 19 दिन बाद पुलिस ने महिला और उसके यूट्यूबर प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रविवार को महिला को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया, जबकि प्रेमी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।पुराना बस स्टैंड क्षेत्र गुजरों की ढाणी निवासी प्रवीण (35) की शादी रेवाड़ी के गांव जुड़ी की रवीना (32) से हुई थी। प्रवीण का छह साल का बेटा है। प्रवीण के पिता सुभाष ने बताया कि उसके बेटे के साथ रवीना की अनबन रहती थी। रवीना यूट्यूब पर विडियो और शार्ट-विडियो बनाती है और हांसी के प्रेमनगर निवासी सुरेश यूट्यूबर के साथ डेढ़ साल से संपर्क में है। पिता ने आशंका जताई कि दोनों के अवैध संबंध के चलते उसकी बहू ने ही पति की हत्या की है। 28 मार्च को गंदे नाले में मिला शवसुभाष ने बताया कि 25 मार्च को रवीना घर आई थी। दिन में प्रवीण के साथ झगड़ा किया था। रात को प्रवीण घर में ही था, लेकिन सुबह वह नहीं मिला। उसका बेटा ऑटो रिक्शा चलाता था। बेटे के बारे में जब बहू से पूछा तो उसने प्रवीण के लापता होने पर अनभिज्ञता जताई। 28 मार्च को उसका शव दिनोद रोड पर गंदे नाले में मिला। उस दिन की सीसीटीवी फुटेज निकलवाईप्रवीण के परिजनों ने अपने स्तर पर घर से निकलने वाले सभी रास्तों की उस दिन की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई। इसमें हत्या वाली देर रात करीब दो से ढाई बजे के बीच रवीना और हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वाला व्यक्ति प्रवीण को बेसुध हालत में कपड़े में लपेटकर ले जाते हुए दिखा। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने प्रारंभिक तथ्य जुटाने के बाद दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो पत्नी ने पुलिस के सामने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का राज उगल डाला। महिला बोली- चुन्नी से गला दबाकर की हत्यासीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद रवीना ने पुलिस को बताया कि यूट्यूबर सुरेश के साथ उसके अवैध संबंध हैं। पति बार-बार उससे दूर रहने का दबाव बना रहा था। इसी के चलते वह 25 मार्च को घर आई थी। उसी रात उसने चुन्नी से गला दबाकर पति की हत्या कर दी। उसके बाद प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर देर रात सबके सो जाने के बाद शव को बाइक पर बीच में रखा और दिनोद रोड ड्रेन में ठिकाने लगा दिया।
You may also like
Health Tips: सुबह नाश्ते से पहले ब्रश करना क्यों सही नहीं? जानें एक्सपर्ट की राय'
Heart Attack Early Sign: हार्ट अटैक आने से पहले शरीर के इन 5 हिस्सों में होता है दर्द. समय रहते हो जाए सावधान
क्या मां गंगा का धरती से लौटने का समय निकट है? जानें भविष्यवाणियों के बारे में
मोबाइल खरीदने आए व्यक्ति ने पिस्टल निकाली, दुकानदार ने तुरंत किया जवाब
Healthy Green Food: वजन कम करने के लिए रोजाना इन 4 ग्रीन फूड का करें सेवन. फिर तेजी से पिघल जाएगी चर्बी