रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' को लेकर अब एक नई और ताजा जानकारी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि डेंगू की वजह से इस शो से बाहर हुए प्रणित मोरे अब शो में वापसी कर सकते हैं। कहा गया है कि प्रणित आज यानी बुधवार को ही इस शो में वापसी कर सकते हैं।
इस रियलिटी शो को लेकर 'बीबी तक' और 'द खबरी' ने ये जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस दोनों हैंडल से एक बही बात कही गई है कि प्रणित के फैन्स के लिए गुड न्यूज, वो घर मैं वापस लौट रहे हैं। 'बीबी तक' ने 'फिल्मी विंडो' के हवाले से इसे बतौर ब्रेकिंग न्यूज शेयर की है और लिखा है कि वो आज ही शो में वापसी कर रहे हैं।
लोगों ने कहा- किंग प्रणित आ रहे हैं वापस
इस खबर ने उनके फैन्स के बीच खुशी की लहर तेज कर दी है। एक फैन ने कहा है, 'हे भगवान, क्या ये सच में हो रहा है? मुझे सच में यकीन नहीं हो रहा। मुझे ये सुनकर बहुत खुशी हुई कि प्रणित घर में वापस आ रहे हैं। आखिरकार, शो में कुछ असली मनोरंजन और असली मस्ती वापस आने वाली है। उनकी कॉमेडी, ईमानदारी और टाइमिंग बेजोड़ थी और घरवाले बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं।' एक ने कहा है, 'लौट रहा है विनर'। काफी लोगों ने लिखा है- किंग प्रणित आ रहे हैं वापस।
किश्वर मर्चेंट के ट्वीट पर लोगों ने पूछे थे सवाल
बता दें कि प्रणित के घर में कैप्टन बनते ही सलमान ने ये खबर शेयर की थी कि उन्हें मेडिकल हेल्प के लिए शो से बाहर रहना पड़ेगा। इस खबर ने घर में उनके दोस्तों के साथ-साथ उनके फैन्स को भी दुखी कर दिया था। हाल ही में किश्वर मर्चेंट ने एक ट्वीट शेयर कर बताया कि वह प्रणित मोरे को मिस कर रही हैं।
'अरे यार, मैं प्रणित के अब नहीं होने से बहुत परेशान हूं'
उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर प्रणित के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा। उन्होंने कहा था कि प्रणित को देखना कितना मज़ेदार है और वह भी उन्हें बहुत मिस कर रही हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'अरे यार, मैं प्रणित के अब नहीं होने से बहुत परेशान हूं, वह एक बेहतरीन इंसान और कमाल का खिलाड़ी है!'
पिछले कुछ दिनों से उनकी वापसी को लेकर लगातार चर्चा
उन्होंने पहले भी कहा था, 'मेरा फेवरेट प्रणित है, काश वही जीते।' फैन्स ने उनके पोस्ट पर कॉमेंट कर ये सवाल उठाए कि क्या प्रणित वापसी करेंगे या नहीं? बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से उनकी वापसी को लेकर लगातार चर्चा बनी हुई थी।
इस रियलिटी शो को लेकर 'बीबी तक' और 'द खबरी' ने ये जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस दोनों हैंडल से एक बही बात कही गई है कि प्रणित के फैन्स के लिए गुड न्यूज, वो घर मैं वापस लौट रहे हैं। 'बीबी तक' ने 'फिल्मी विंडो' के हवाले से इसे बतौर ब्रेकिंग न्यूज शेयर की है और लिखा है कि वो आज ही शो में वापसी कर रहे हैं।
🚨 BREAKING! Pranit More to enter Bigg Boss 19 house today (Via Filmwindow)
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 5, 2025
लोगों ने कहा- किंग प्रणित आ रहे हैं वापस
इस खबर ने उनके फैन्स के बीच खुशी की लहर तेज कर दी है। एक फैन ने कहा है, 'हे भगवान, क्या ये सच में हो रहा है? मुझे सच में यकीन नहीं हो रहा। मुझे ये सुनकर बहुत खुशी हुई कि प्रणित घर में वापस आ रहे हैं। आखिरकार, शो में कुछ असली मनोरंजन और असली मस्ती वापस आने वाली है। उनकी कॉमेडी, ईमानदारी और टाइमिंग बेजोड़ थी और घरवाले बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं।' एक ने कहा है, 'लौट रहा है विनर'। काफी लोगों ने लिखा है- किंग प्रणित आ रहे हैं वापस।
#PranitMore Back in the house
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 5, 2025
Good news for all Pranit Fans
Retweet if happy
किश्वर मर्चेंट के ट्वीट पर लोगों ने पूछे थे सवाल
बता दें कि प्रणित के घर में कैप्टन बनते ही सलमान ने ये खबर शेयर की थी कि उन्हें मेडिकल हेल्प के लिए शो से बाहर रहना पड़ेगा। इस खबर ने घर में उनके दोस्तों के साथ-साथ उनके फैन्स को भी दुखी कर दिया था। हाल ही में किश्वर मर्चेंट ने एक ट्वीट शेयर कर बताया कि वह प्रणित मोरे को मिस कर रही हैं।
'अरे यार, मैं प्रणित के अब नहीं होने से बहुत परेशान हूं'
उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर प्रणित के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा। उन्होंने कहा था कि प्रणित को देखना कितना मज़ेदार है और वह भी उन्हें बहुत मिस कर रही हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'अरे यार, मैं प्रणित के अब नहीं होने से बहुत परेशान हूं, वह एक बेहतरीन इंसान और कमाल का खिलाड़ी है!'
पिछले कुछ दिनों से उनकी वापसी को लेकर लगातार चर्चा
उन्होंने पहले भी कहा था, 'मेरा फेवरेट प्रणित है, काश वही जीते।' फैन्स ने उनके पोस्ट पर कॉमेंट कर ये सवाल उठाए कि क्या प्रणित वापसी करेंगे या नहीं? बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से उनकी वापसी को लेकर लगातार चर्चा बनी हुई थी।
You may also like

बदनाम गलियां... 2000 के चक्कर में पूरी दुकान बंद, यूं काम वाली लड़की की हरकत से खुल गया गंदे खेल का राज

ज़ोहरान ममदानी के मेयर बनने के बाद फिर चर्चा में न्यूयॉर्क, अमेरिका की राजधानी ना होते हुए भी इतना अहम क्यों?

2005 से पहले शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जाते थे: नीतीश कुमार

8th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कितनी होगी बढ़ोतरी? पूरा कैलकुलेशन जानें!

Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत ने सरकार पर साधा निशाना, धरना प्रदर्शन के बाद ही मिलेगा क्या मुआवजा?




