Next Story
Newszop

आरती सिंह ने एनिवर्सरी पर सात फेरे लेकर फिर रचाई शादी, जहां शिव-पार्वती का हुआ था विवाह, वहीं किया सिंदूरदान

Send Push
टेलीविजन एक्ट्रेस आरती सिंह और उनके पति दीपक चौहान ने अपनी पहली शादी की सालगिरह बहुत ही खास तरीके से मनाया। उत्तराखंड के पवित्र त्रियुगीनारायण मंदिर में दोबारा शादी करके उन्होंने फिर से 7 वचनों को पूरा किया। पौराणिक महत्व के लिए जाना जाने वाला यह मंदिर वह स्थान माना जाता है जहां भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था, जहां आज भी एक अखंड ज्योति जल रही है। आरती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'त्रियुगीनारायण मंदिर .. उत्तराखंड जहां शिव जी और पार्वती मां की शादी हुई थी। और आज तक वह अखंड ज्योति जल रही है।'आरती सिंह ने लिखा, 'दीपक का सपना था कि वह वहां शादी करें और भगवान शिव और पार्वती मां का आशीर्वाद लें, इसलिए हमारी पहली सालगिरह पर हमने दोबारा शादी की और वही कपड़े पहने जो हमने अपने पहले फेरों पर पहने थे। यह दिव्य था।' दोनों ने एक बार फिर से शादी की सभी पारंपरिक रस्में पूरी कीं, जिसमें माला पहनाने से लेकर सिंदूरदान की रस्म तक शामिल है।
आरती सिंह ने फिर की शादीआरती और दीपक दोनों ही भावुक दिखाई दिए क्योंकि उन्होंने प्राचीन मंदिर की शांत एनर्जी में फिर से उन्हीं पवित्र पलों को जीया, जो भगवान विष्णु को समर्पित है। आरती सिंह ने फेमस टीवी शोज में रोल्स करके अपनी पहचान बनाई है और अब खुशी-खुशी अपने पति के साथ लाइफ एंजॉय कर रही हैं। कपल के बीच प्यार और भरोसे के साथ-साथ उनके परिवार के आशीर्वाद ने इस मौके को और भी यादगार बना दिया। आरती सिंह की शादी में आए थे ये मेहमानजिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि आरती सिंह और दीपक चौहान ने 25 मार्च, 2024 को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी की थी। उनकी शादी काफी भव्य तरीके से हुई थी, जिसमें गोविंदा, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर और रश्मि देसाई सहित कई हस्तियां शामिल हुईं।
Loving Newspoint? Download the app now