हाल ही हुए मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद के बाद सिंगर नेहा कक्कड़ पति रोहनप्रीत सिंह के साथ अपने ड्राइवर की शादी में शामिल हुईं। इस शादी में नेहा और रोहनप्रीत ने खूब मस्ती और डांस किया। वो न सिर्फ मेहमानों से मिले, बल्कि दूल्हा-दुल्हन को बधाई दी और फैंस संग सेल्फी भी खिंचवाई। एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत वेडिंग वेन्यू में एंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं। नेहा कक्कड़ को देख सभी मेहमान एक्साइटेड हो गए और उनसे मिलने की होड़ मच गई। नेहा फिर रोहनप्रीत के साथ स्टेज पर पहुंचीं और दूल्हा-दुल्हन को बधाई दी। स्टेज पर पहुंचीं नेहा कक्कड़ तो दुल्हन ने छू लिए पैरनेहा ने दुल्हन को खूब लाड़ किया और फिर दुल्हन ने झुककर उनके पैर छू लिए। यह देख नेहा ने उसे तुरंत उठाया और गले लगा लिया। नेहा कक्कड़ का यह वीडियो देख फैंस मुरीद हो गए और तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'कुछ भी कहो, पर दिल की अच्छी है यार।' एक ने कमेंट किया, 'कितना प्यार कपल है ये।' एक और ने लिखा, 'कितना भी ट्रोल कर लो, पर ये सच में अच्छी है।' एक और कमेंट है, 'हर सिलेब्रिटी को ऐसा ही होना चाहिए, जो अपने स्टाफ का भी ख्याल रखे।' फैंस ने की नेहा कक्कड़ की तारीफ, टोनी कक्कड़ भी आए नजरलेकिन कुछ यूजर्स ने नेहा को उनके कपड़ों के लिए निशाने पर ले लिया और कहा कि शादी में ऐसे कपड़े पहनकर कौन जाता है? कुछ ने कहा कि हाल ही मेलबर्न कॉन्सर्ट में जो विवाद हुआ, उसके बाद नेहा कक्कड़ यह सब फेम और छवि सुधारने के लिए कर रही हैं। नेहा कक्कड़ के साथ उनके भाई टोनी कक्कड़ और मां भी शादी में शामिल हुईं। स्टेज पर पहुंचकर सभी ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद और बधाई दी। मेलबर्न में नेहा कक्कड़ के साथ क्या हुआ था?नेहा कक्कड़ उस वक्त विवादों में आ गई थीं, जब मेलबर्न कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर रो पड़ी थीं। नेहा पर आरोप लगा था कि उन्होंने मेलबर्न में फैंस को तीन घंटे इंतजार करवाया था, जिसके बाद सिंगर माफी मांगते हुए रो पड़ी थीं। यह भी आरोप लगा था कि नेहा ने एक घंटे तक परफॉर्म नहीं किया था। बाद में नेहा कक्कड़ ने ऑर्गेनाइजर्स पर आरोप लगाया था कि न तो उन्हें पैसे नहीं दिए गए थे और न ही रुकने को कहा गया। यहां तक कि खाने का भी इंतजाम नहीं था, फिर भी उन्होंने परफॉर्म किया।
You may also like
चीन में कुंवारे लड़कों के यूरिन से बनी डिश: वर्जिन ऐग
दिल्ली के छात्रों ने 120 रुपए में बनाया किफायती एयर प्यूरीफायर
कुत्तों की वफादारी और रात में भौंकने के पीछे का रहस्य
इस एक छोटे से इंडिकेटर की वजह से बढ़ता है बिजली का बिल, जानिए कैसे कम कर सकते हैं बिल ˠ
स्टेट बैंक, पीएनबी सहित अन्य बैंकों ने कहा- एटीएम में पर्याप्त नकदी