पेशावर: पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कमांडर काजिम पर 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपए का इनाम घोषित किया है। मंगलवार को सूबे की सरकार की ओर से ये घोषणा की गई है। टीटीपी पर पाकिस्तान में बैन है और इसे पाक सरकार आतंकी संगठन कहती है। ऐसा माना जा रहा है कि काजिम हाल में सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल और मेजर की हत्या में शामिल था। इसके बाद उस पर इनाम घोषित करने का फैसला लिया गया है।
काजिम खैबर पख्तूनख्वां के कुर्रम जिले का रहने वाला है। कुर्रम जिला प्रशासन ने बताया कि काजिम पाराचिनार की ओर जा रहे सैन्य काफिलों और शिया समुदाय के यात्री वाहनों पर हमलों में भी शामिल था। उस पर कुर्रम के उपायुक्त जावेदुल्लाह महसूद की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है।
काजिम की गिरफ्तारी पर जोरसूत्रों के अनुसार, पहली बार काजिम की तस्वीर भी जारी की गई है। केपीके सरकार ने कहा है कि इतना बड़ा इनाम तय करने का फैसला काजिम की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के संकल्प को दर्शाता है। केपी सरकार ने काजिम से जुड़े तीन अन्य टीटीपी लड़ाकों पर भी भारी इनाम घोषित किया है।
टीटीपी लंबे समय से पाकिस्तान आर्मी को निशाना बना रहा है। खासतौर से अफगानिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में इस गुट ने हमले किए हैं। ये पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनातनी की वजह भी बना है क्योंकि यह दोनों देशों में ऑपरेट करता रहा है।
टीटीपी से परेशान पाक सरकारपाकिस्तान लंबे समय से काबुल पर पाकिस्तान तहरीके तालिबान (टीटीपी) को पनाह देने का आरोप लगा रहा है। वहीं अफगानिस्तान इससे पूरी तरह इनकार करता है लेकिन ये गुट दोनों देशों में तनाव की वजह बना है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोमवार को कहा था कि उनकी सरकार किसी भी सूरत में टीटीपी के साथ बातचीत नहीं करेगी बल्कि सख्ती से इस गुट को जवाब देगी। इसके बाद इनाम की बात सामने आई है।
काजिम खैबर पख्तूनख्वां के कुर्रम जिले का रहने वाला है। कुर्रम जिला प्रशासन ने बताया कि काजिम पाराचिनार की ओर जा रहे सैन्य काफिलों और शिया समुदाय के यात्री वाहनों पर हमलों में भी शामिल था। उस पर कुर्रम के उपायुक्त जावेदुल्लाह महसूद की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है।
काजिम की गिरफ्तारी पर जोरसूत्रों के अनुसार, पहली बार काजिम की तस्वीर भी जारी की गई है। केपीके सरकार ने कहा है कि इतना बड़ा इनाम तय करने का फैसला काजिम की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के संकल्प को दर्शाता है। केपी सरकार ने काजिम से जुड़े तीन अन्य टीटीपी लड़ाकों पर भी भारी इनाम घोषित किया है।
टीटीपी लंबे समय से पाकिस्तान आर्मी को निशाना बना रहा है। खासतौर से अफगानिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में इस गुट ने हमले किए हैं। ये पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनातनी की वजह भी बना है क्योंकि यह दोनों देशों में ऑपरेट करता रहा है।
टीटीपी से परेशान पाक सरकारपाकिस्तान लंबे समय से काबुल पर पाकिस्तान तहरीके तालिबान (टीटीपी) को पनाह देने का आरोप लगा रहा है। वहीं अफगानिस्तान इससे पूरी तरह इनकार करता है लेकिन ये गुट दोनों देशों में तनाव की वजह बना है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोमवार को कहा था कि उनकी सरकार किसी भी सूरत में टीटीपी के साथ बातचीत नहीं करेगी बल्कि सख्ती से इस गुट को जवाब देगी। इसके बाद इनाम की बात सामने आई है।
You may also like
ऐश्वर्या शर्मा ने पति नील भट्ट के बिना मनाई दिवाली, सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं फोटोज, पर कॉमेंट सेक्शन रखा ऑफ
शादीशुदा ज़िंदगी में फिर से लौटेगा जोश रात को सोने से पहले बस इतना सा पी लीजिए शहद और दूध वाला ये देसी नुस्खा, फिर देखिए कमाल..
Petrol Pump पर तेल डलवाते वक्त इन 5 बातों का रखें` ध्यान वरना लग जाएगा चूना
Wi-Fi 8 क्या है? जो इंटरनेट की दुनिया में मचाएगा तहलका और लाएगा तगड़ी स्पीड
तमिलनाडु में भारी बारिश, चेन्नई समेत इन इलाकों पर भारी तीन दिन, जानिए चक्रवात को लेकर IMD का क्या अलर्ट