बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग में बुधवार को भव्य सैन्य परेड का आयोजन किया गया है। इसमें रूसी राष्ट्रपति पुतिन समेत दुनिया के कई बड़े नेता हिस्सा ले रहे हैं। उत्तर कोरिया और पाकिस्तान के नेता भी इस परेड में शामिल होने पहुंचे हैं। बीजिंग के तियानमेन स्क्वायर में इस परेड में चीन ने अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया है। दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान जापान के खिलाफ चीनी जन प्रतिरोध की याद में यह आयोजन हो रहा है। इस साल की परेड दूसरे विश्व युद्ध की समाप्ति की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है।
-चीन, रूस और उत्तर कोरिया के नेता परेड में साथ-साथ चलते हुए दिखे हैं। तीनों नेताओं की साथ में तस्वीर को बीजिंग में बड़े-बड़े स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है।
-चीन, रूस और उत्तर कोरिया के नेता परेड में साथ-साथ चलते हुए दिखे हैं। तीनों नेताओं की साथ में तस्वीर को बीजिंग में बड़े-बड़े स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है।
You may also like
हेल्थ और लाइफ़ इंश्योरेंस हुए टैक्स फ्री, जानिए पॉलिसीहोल्डर्स को होगा कितना फ़ायदा
`कब्ज` के कारण मल हो गया है कड़ा? दूध में मिलाकर पी लें यह एक चीज, पेट हो जाएगा एकदम साफ
टीजीटी अध्यापक भर्ती में विज्ञान के तीनों विषयों को शामिल करने की मांग याचिका पर राज्य सरकार से जवाब तलब
यूरिन` में आ रहा है प्रोटीन? नेचुरोपैथ डॉक्टर ने बताया हल्के में न लें ये दिक्कत, जानें पेशाब से जुड़ी इस समस्या को
Motorola Edge 60 Neo: 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे!