Next Story
Newszop

वो मुझे गंदी तस्वीर भेजते थे, कार में.लड़का से लड़की बने संजय बांगर की बेटी अनाया का सनसनीखेज आरोप

Send Push

भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर इस वक्त आईपीएल 2025 में कमेंट्री कर रहे हैं लेकिन इसी बीच उनकी बेटी अनाया ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसा आरोप लगाया है जो सच में हैरान करने वाला है.

संजय बांगर की बेटी अनाया पहले लड़का थी लेकिन अब उन्होंने अपना जेंडर चेंजर करा लिया है. वो लड़का से लड़की बन गई हैं. काफी वक्त तक लंदन में रहने के बाद अब अनाया बांगर भारत लौटी हैं और यहां आते ही उन्होंने एक इंटरव्यू में विस्फोटक आरोप लगा दिए हैं. अनाया बांगर ने कहा कि एक बड़ा भारतीय क्रिकेटर उनसे संबंध बनाने की बात करता था वहीं कुछ खिलाड़ी उन्हें गंदी तस्वीरें भेजते थे.

अनाया बांगर का दर्द आया सामने

अनाया बांगर ने लल्लन टॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, 'क्रिकेटर मुझे अपनी गंदी तस्वीरें भेजते थे. वो कहते थे, चलो कार में, हम तुम्हारे साथ संबंध बनाना चाहते हैं. कुछ क्रिकेटर मुझे सबके सामने गाली देते थे और बाद में फोटो मांगते थे.' अनाया बांगर ने बताया कि जब उन्होंने अपना जेंडर चेंज कराया तो उनके पिता ने कहा कि तुम्हें क्रिकेट छोड़ देना चाहिए, अब क्रिकेट में मेरी कोई जगह नहीं बची है.

अनाया बांगर किसके साथ खेले हैं क्रिकेटर

अनाया बांगर ने बताया कि वो आज आईपीएल में धमाल मचा रहे कई खिलाड़ियों के साथ खेली हुई हैं. मुशीर खान के साथ अनाया ने अंडर 14 क्रिकेट खेला है. साथ ही अनाया ने सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल के साथ एज ग्रुप क्रिकेट खेला है. अनाया ने बताया कि उन्हें क्रिकेट खेलने के दिनों में अपनी पहचान छिपानी पड़ती थी. वो पब्लिक के बारे में सोचती थीं. अनाया के मुताबिक उनके पिता संजय बांगर एक पॉपुलर हस्ती हैं, इसका भी दबाव था.

अनाया को है ये दुख

अनाया बांगर ने बताया कि उन्हें इस बात का दुख है कि महिला क्रिकेट में ट्रांसजेंडर्स को खेलने की इजाजत नहीं है जबकि उनका टेस्टोस्टोरॉन लेवल आम लड़की के बराबर है. अनाया चाहती हैं कि उन्हें वीमेंस क्रिकेट में खेलने की इजाजत मिलनी चाहिए. अनाया ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि जब वो 8-9 साल की थीं तो मम्मी की अलमारी से उनके कपड़े निकालकर पहनती थीं. उन्हें हमेशा से लगता था कि वो लड़की हैं.

Loving Newspoint? Download the app now