Election Commission released the date : 19 जून को चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव,
News India live, Digital Desk: चुनाव आयोग ने रविवार को कहा कि चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर 19 जून को उपचुनाव होंगे। गुजरात में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे, जबकि केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब में एक-एक सीट पर उपचुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि मतों की गिनती 23 जून को होगी।
विधायक करसनभाई पुंजाभाई सोलंकी के निधन के कारण जरूरी हो गया था। राज्य में विसावदर सीट पर उपचुनाव मौजूदा सदस्य भयानी भूपेंद्रभाई गंडूभाई के इस्तीफे के कारण हो रहा है।
केरल में नीलांबुर सीट पर उपचुनाव होगा क्योंकि पीवी अनवर ने इस्तीफा दे दिया है, जबकि पंजाब की लुधियाना सीट पर मौजूदा सदस्य गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के कारण उपचुनाव होने हैं। पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर मौजूदा विधानसभा सदस्य नसीरुद्दीन अहमद के निधन के कारण उपचुनाव जरूरी हो गया है।
You may also like
समर वेकेशन में जयपुर घूमने का प्लान है? वीडियो में जानिए ठहरने के लिए शहर के बेस्ट लोकेशन पर स्थित ये टॉप होटल्स
हिसार : समाज की उन्नति में महिलाओं का अमूल्य योगदान : रितु सुनेजा
झज्जर : हुड्डा ने शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लिया भाग
हिसार : 651 अखंड ज्योति प्रज्वलन के साथ श्याम महोत्सव प्रारंभ
दिनदहाड़े आदिवासी युवती से गैंगरेप, एक आरोपित गिरफ्तार