नई दिल्ली। सीपी राधाकृष्णन 12 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद की शपथ ले सकते हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराएंगी। राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे। एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को हराकर जीत दर्ज की है। राधाकृष्णन को 452 वोट मिले जबकि सुदर्शन रेड्डी के पक्ष में सिर्फ 300 वोट डाले गए। उपराष्ट्रपति पद ग्रहण करने के बाद सीपी राधाकृष्णन को गाड़ी, बंगला और जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा समेत तमाम तरह सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
सीपी राधाकृष्णन को लगभग 4 लाख रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में मिलेंगे। हालांकि देश के उपराष्ट्रपति को कोई नियमित वेतन नहीं मिलता है, लेकिन उन्हें राज्यसभा के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में हर माह सैलरी दी जाती है। राज्यसभा सभापति को बतौर वेतन 4 लाख रुपए प्रति महीने मिलते हैं। इसके अतिरिक्त एक बड़ा सा बंगला और गाड़ी भी सरकार की तरफ से उपराष्ट्रपति को मुहैया कराई जाती है। उपराष्ट्रपति को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलती है इसके अलावा खाना बनाने वाले से लेकर अन्य कामों के लिए नौकर भी सरकार मुहैया कराती है। उपराष्ट्रपति को देश-विदेश की यात्रा बिना किसी निजी खर्च के करने की सुविधा होती है। दैनिक भत्ते के साथ ही चिकित्सा से जुड़ी तमाम तरह की सुविधाएं भी उनको सरकारी खर्च पर मिलेंगी।
इतना ही नहीं उपराष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद भी सेलरी के आधी रकम पेंशन के रूप में मिलती है। इसके अलावा गाड़ी, बंगला और मेडिकल फैसिलिटी ताउम्र सरकार की ओर से मुहैया कराई जाती है। हालांकि राधाकृष्णन को पहले से ही कई प्रकार की सरकारी सुविधाएं मिली हुई हैं क्यों कि वो मौजूदा समय में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद प्रतिक्रिया देते हुए, 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में काम करने का संकल्प जताया है। उन्होंने इसके लिए सभी देशवासियों से मिलकर काम करने का आह्वान किया है।
The post CP Radhakrishnan May Take Oath On September 12th : सीपी राधाकृष्णन 12 सितंबर को ले सकते हैं शपथ, बंगला, गाड़ी, जेड प्लस सुरक्षा समेत मिलेंगी तमाम सुविधाएं appeared first on News Room Post.
You may also like
Abhishek Sharma ने की रोहित शर्मा के खास रिकॉर्ड की बराबरी, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बने
मजेदार जोक्स: मैं बहुत बदल गई हूँ ना?
कब्ज, पेट फूलना और अपच से छुटकारा चाहिए? आज से ही अपनाएं अंजीर की पत्तियां
Rajasthan Tragedy: पोकरण में झगड़े के दौरान हुई मारपीट में 19 साल के युवक की मौत, इलाके में दहशत का माहौल
नेपाल में हिंसा और उत्पात के बीच भारतीय नागरिकों की मुश्किलें बढ़ीं, राजस्थान के लोग भी फंसे