बरेली। यूपी पुलिस ने एक और शातिर बदमाश को मार गिराया है। यूपी के बरेली जिले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और तीन थानों की टीम ने मिलकर नैनीताल रोड के बिलवा पुल पर गुरुवार तड़के डकैत इफ्तिखार अली उर्फ सोल्जर उर्फ शैतान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इफ्तिखार उर्फ शैतान पर 1 लाख रुपए का इनाम था। इस एनकाउंटर में बदमाश की ओर से चलाई गई गोली से एसओजी के हेड कांस्टेबल राहुल भी घायल हुए हैं। उनको अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इफ्तिखार बिथरी चैनपुर थाना इलाके में हाल में हुई डकैती में शामिल था। उस पर यूपी के 7 जिलों में 19 केस दर्ज थे। इनमें हत्या का मामला भी है।
Bareilly, Uttar Pradesh: Notorious dacoit Iftekhar alias Shaitaan, carrying a ₹1 lakh bounty, was killed in an encounter with the SOG and local police teams on Nainital Road
— IANS (@ians_india) October 9, 2025
SSP Anurag Arya says, "In 2024, a robbery occurred where a reward of one lakh rupees was announced for… pic.twitter.com/fywTUugilk
पुलिस के मुताबिक इफ्तिखार उर्फ शैतान दर्जनों नाम और पते रखकर गुमराह करता रहा। उसके पिता का नाम सादिक उर्फ साबिक है। मारा गया बदमाश मूल रूप से कासगंज के कादरगंज रोड का निवासी था। पुलिस का कहना है कि मारा गया बदमाश अभी गाजियाबाद के भूपखेड़ी गांव में रहता था। साल 2006 में उसने फरीदपुर के पचौमी मंदिर के पुजारी की हत्या भी की थी। साल 2012 में इफ्तिखार बाराबंकी पुलिस की हिरासत से फरार भी हुआ था। उस पर तब 50 हजार रुपए का इनाम था। इफ्तिखार का गैंग यूपी-उत्तराखंड सीमा पर वारदात करता था। वो नैनीताल रोड पर बिना नंबर की बाइक से आ रहा था। उसी वक्त खुफिया जानकारी के आधार पर उसे रोकने की कोशिश हुई। जिसके बाद इफ्तिखार उर्फ शैतान ने फायरिंग की। जिस पर पुलिस और एसओजी ने भी गोली चलाई और वो मारा गया।
इफ्तिखार के पास से 0.32 बोर की पिस्टल, 2 मैगजीन, 17 कारतूस, 28 हजार रुपए, मोबाइल और बाइक मिली। उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। इफ्तिखार के एनकाउंटर के साथ ही साल 2017 से लेकर 9 अक्टूबर 2025 तक 253 अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है, जबकि 10254 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं। वहीं 1750 पुलिसकर्मी भी यूपी में बदमाशों से मुठभेड़ में घायल हुए हैं। 18 पुलिसकर्मियों ने बलिदान देकर अपराधियों की कमर तोड़ी है। यूपी में योगी आदित्यनाथ ने सीएम बनने के साथ ही पुलिस को बदमाशों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उसी के बाद कुख्यात बदमाशों को ढेर करने की शुरुआत हुई।
The post Bareilly Encounter: यूपी पुलिस ने अब बरेली में 1 लाख के इनामी शातिर बदमाश इफ्तिखार उर्फ शैतान को मार गिराया, एसओजी कांस्टेबल घायल appeared first on News Room Post.
You may also like
वैशाली में एक वकील के घर पर NIA ने छापा मारा है। यह छापा AK-47 मिलने के मामले से जुड़ा है। NIA ने वहां से हथियार और पैसे जब्त किए हैं। NIA यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी। यह एजेंसी देश की सुरक्षा से जुड़े बड़े मामलों की जांच करती है। वकील के घर से कई तरह के हथियार मिले हैं। साथ ही, भारी मात्रा में नकदी भी बरामद हुई है। यह मामला काफी गंभीर है। NIA इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। NIA की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। लोग इस घटना के बारे में जानना चाहते हैं। NIA ने अभी तक इस मामले में और कोई जानकारी नहीं दी है। आगे की जांच जारी है।
Google के फोल्डेबल फोन की बिक्री भारत में शुरू, हजारों रुपये सस्ता मिल रहा प्रीमियम फोन
पेट निकलने का ना करें इंतजार, पतले दिखने वाले लोग अंदर से हो सकते हैं मोटे, 1 लक्षण दिखते ही भागने लगें
न्यायिक सेवा और वकील के रूप में सात साल का है अनुभव तो जिला जज के लिए कर सकते हैं अप्लाई... सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
Lucky zodiac signs: गुरुवार को रेवती नक्षत्र का प्रभाव; जानें शुभ मुहूर्त, इन राशियों पर होगी बृहस्पति की कृपा