नई दिल्ली। समीम वानखेड़े से तो आप परिचित ही होंगे? नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी में रहते समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने ड्रग्स रखने के आरोप में बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। अब खबर है कि एनसीबी के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान व उनके रेड चिली एंटरटेनमेंट पर मानहानि का मुकदमा किया है। दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी देकर समीर वानखेड़े ने आर्यन खान की वेब सिरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में अपनी छवि को गलत तरीके से दिखाने की शिकायत की है।
एनसीबी के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े ने शाहरुख और गौरी पर मानहानि का केस किया है।रेड चिली एंटरटेनमेंट के मालिक शाहरुख औऱ उनकी पत्नी गौरी हैं। समीर वानखेड़े ने रेड चिली के साथ नेटफ्लिक्स और अन्य के खिलाफ भी अपनी अर्जी में आरोप लगाया है। मुंबई में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े ने मानहानि के केस में आरोप लगाया है कि द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में झूठी, अपमानजनक और दुर्भावना वाला कंटेंट है। जिसका उद्देश्य उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना है। आर्यन खान ने इस वेब सिरीज को डायरेक्ट किया है। नेटफ्लिक्स पर रेड चिली की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड दिखाई जा रही है।
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के एक एपिसोड में समीर वानखेड़े पर तंज कसे जाने की बात सामे आई है। इस एपिसोड में समीर वानखेड़े की तरह दिखने वाले एक शख्स को एनसीबी का अफसर बताया गया है। एपिसोड में दिखाया गया है कि एनसीबी अफसर बॉलीवुड की एक पार्टी में छापा मारने पहुंचता है। वेब सिरीज में उस अफसर का चेहरा और हाव-भाव भी समीर वानखेड़े जैसे ही हैं। समीर वानखेड़े ने कार्डेलिया क्रूज शिप से आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। आरोप लगाया गया था कि आर्यन खान के पास से ड्रग्स बरामद की गई। आर्यन खान को इस मामले में जेल में रहना पड़ा था। काफी दिन बाद शाहरुख खान के बेटे की रिहाई हो सकी थी। इस मामले में समीर वानखेड़े पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगा था। हालांकि, ये साबित नहीं हो सका।
The post Case On Shahrukh Khan: शाहरुख खान और गौरी पर एनसीबी के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े ने किया मानहानि का केस, आर्यन खान की वेब सिरीज से जुड़ा है मामला appeared first on News Room Post.
You may also like
ऐसा लगता है अब अश्विन गेंदबाजी करेंगे लेकिन... रविंद्र जडेजा का छलका दर्द, यूं किया भारतीय दिग्गज को मिस
मोटापा शरीर को बना देता है बहुत बीमार, आयु तक हो जाती है कम
नोएडा में सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती, प्राधिकरण ने चलाया विशेष अभियान
पीएम-सेतु मिशन का शुभारंभ, सम्मानित छात्रों ने योजना को बताया युवाओं के लिए मील का पत्थर
'द गेम' सीरीज में अपने किरदार के लिए पहली बार की तमिल डबिंग, शब्दों पर दिया विशेष ध्यान : श्रद्धा श्रीनाथ