Next Story
Newszop

Narendra Modi Speaks To Emmanuel Macron : नरेंद्र मोदी की इमैनुएल मैक्रों से हुई बात, यूक्रेन-रूस संघर्ष समेत अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा

Send Push

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बातचीत हुई। दोनों नेताओं के बीच रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष को खत्म कराने के प्रयासों समेत अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा हुई। पीएम मोदी ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। मोदी ने एक्स पर लिखा, राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति की समीक्षा और सकारात्मक मूल्यांकन किया। यूक्रेन में संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने के प्रयासों सहित अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी वैश्विक शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के साथ मोदी की वार्ता ऐसे समय पर हुई है जब हाल ही में पेरिस में मैक्रों और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की मुलाकात हुई है। जेलेंस्की से मिलते हुए मैक्रों ने आश्वासन दिया था कि यूक्रेन के लोगों की सुरक्षा हमारी अपनी जिम्मेदारी है। यूरोप मजबूत सुरक्षा गारंटी के साथ आगे आ रहा है। हम यूक्रेन में स्थायी शांति स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आपको बता दें कि मोदी भी यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को खत्म कराने के लिए दोनों पक्षों से बात कर चुके हैं।

मोदी ने अपनी रूस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के समक्ष यह मुद्दा उठाते हुए शांति की अपील की थी। इसके बाद मोदी ने यूक्रेन दौरे पर भी राष्ट्रपति जेलेंस्की से युद्ध विराम का आह्वान किया था। मोदी ने दोनों नेताओं से स्पष्ट तौर पर कहा था कि किसी भी समस्या का समाधान युद्ध के मैदान पर नहीं निकल सकता। इसके लिए आमने सामने बैठकर चर्चा होनी चाहिए। युद्ध में निर्दोष लोगों के मारे जाने की भी मोदी ने निंदा की थी। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी लंबे समय से यूक्रेन और रूस के बीच युद्धविराम का प्रयास कर रहे हैं।

 

The post Narendra Modi Speaks To Emmanuel Macron : नरेंद्र मोदी की इमैनुएल मैक्रों से हुई बात, यूक्रेन-रूस संघर्ष समेत अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now