नई दिल्ली। बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकाया यात्रा के दौरान भागलपुर में पिछले दिनों कांग्रेस और आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गालियां देते हुए उनकी दिवंगत मां के लिए अपशब्द कहे गए थे। पीएम मोदी के अपमान के विरोध में आज एनडीए ने बिहार बंद का आह्वान किया है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को गाली दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारत में मां का स्थान और सम्मान सर्वोच्च था, सर्वोपरि है और सदैव रहेगा। भारतवासी कभी भी मां का अपमान नहीं सहेंगे।
योगी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, मां पूजनीय और वरेण्य हैं। संस्कृति की पालक और संस्कारों की संवाहक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर उनकी पूज्य माता जी के संस्कारों और संघर्षों का ही प्रभाव है कि वे देश की माताओं-बहनों की पीड़ा के स्थाई निदान के लिए अविराम कार्य कर रहे हैं। उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत अभियान, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम श्री स्कूल और पीएम आवास जैसी युगांतरकारी योजनाएं इसी कल्याणकारी संकल्प का परिणाम हैं। प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी नेतृत्व में मां भारती की बेटियों का जीवन आसान तथा सम्मान और सुविधा से अभिसिंचित हुआ है। इससे पहले बीजेपी ने भी अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट किया, भारत में मां का सम्मान सदैव सर्वोपरि रहेगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन पहले बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के शुभारंभ के अवसर पर अपनी मां के अपमान का जिक्र करते हुए भावुक हो गए थे। मोदी ने कहा था, मेरी मां का शरीर तो इस दुनिया में नहीं है, वो हम सबको छोड़कर चली गई। मेरी उस मां को जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, जिसका शरीर भी अब नहीं है। मेरी उस मां को आरजेडी-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गई। ये बहुत ही दु:ख, कष्ट और पीड़ा देने वाला है।
The post Yogi Adityanath’s Reaction On Insult Of PM Narendra Modi : मां का अपमान नहीं सहेंगे, कांग्रेस-आरजेडी के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी को गाली दिए जाने पर योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया appeared first on News Room Post.
You may also like
पीएम किसान की 21वीं किस्त कब आएगी? किसानों के लिए बड़ी खबर, जल्दी चेक करें डेट!
Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज का लॉन्च: विशेषताएँ और स्पेसिफिकेशन
नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म पर भाजपा ने जताई खुशी
चुनाव में जिला बदर अपराधी मचा रहा तांडव
पैरों` के अंगूठे में काला धागा बांधने से जड़ से खत्म हो जाती है यह बीमारी