नई दिल्ली। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने उनके देश में कहा है कि रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए हमारे पास अब संसाधन नहीं हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वैश्विक समुदाय से रोहिंग्या शरणार्थियों के मामले में स्थाई हल निकालने की गुहार लगाते हुए कहा कि बांग्लादेश में अब रोहिंग्या मुस्लिमों का रहना मुश्किल है। मोहम्मद यूनुस ने कॉक्स बाजार में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान यह बात कही। आपको बता दें कि कॉक्स बाजार का क्षेत्र पिछले कुछ वर्षों से दुनिया का सबसे बड़ा शरणार्थी शिविर बना हुआ है। वहीं बांग्लादेश में मौजूदा समय में लगभग 13 लाख रोहिंग्या शरणार्थी हैं।
म्यांमार के रखाइन राज्य में हिंसा भड़कने के बाद कुछ ही दिनों के अंदर बड़ी संख्या में रोहिंग्या बांग्लादेश पहुंचे हैं। इन शरणार्थियों को लेकर मोहम्मद यूनुस ने वैश्विक समुदाय से कहा कि हमारे देश में पहले से ही बहुत सी चुनौतियां हैं ऐसे में इन शरणार्थियों के लिए अतिरिक्त साधन जुटाने की हमारे पास कोई संभावना नहीं है। उन्होंने अपील की रोहिंग्याओं की समस्या का समाधान खोजते हुए उनकी वापसी का रोडमैप भी तैयार किया जाए। मोहम्मद यूनुस ने आगे कहा कि कॉक्स बाजार शिविरों में लोग बांस से बनी तंग झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं। शरणार्थियों को मिलने वाली सुविधाएं दिन पर दिन कम हो रही हैं। स्कूल धीरे धीरे बंद हो रहे हैं जिसके चलते शरणार्थियों के बच्चों का भविष्य अनिश्चितता की ओर बढ़ रहा है।
मोहम्मद यूनुस ने आगे कहा कि जब तक वैश्विक स्तर पर रोहिंग्या के मुद्दे को प्राथमिकता नहीं दी जाती तब तक इस दिन प्रति दिन गंभीर होती समस्या का समाधान निकाला जाना संभव नहीं है। इस बीच रोहिंग्या शरणार्थियों की ओर से हाथ में तख्ती और बैनर लेकर एक रैली भी निकाली गई। रोहिंग्याओं ने कहा कि अब और शरणार्थी जीवन नहीं, साथ ही म्यामांर में नरसंहार बंद करने की मांग उठाई।
The post Muhammad Yunus On Rohingya Refugees : रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर मोहम्मद यूनुस ने खड़े कर दिए हाथ, वैश्विक समुदाय से लगाई गुहार appeared first on News Room Post.
You may also like
सिंधिया की शिवपुरी में BJP पार्षदों की बगावत, नपा अध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर उतरे, अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे
दर्दनाक हादसा: पटना के बाढ़ में शौच के लिए जा रहे 6 लोगों को थार ने कुचला, 4 की मौत
बांदा: बारिश में गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत
रेप, ड्रग्स, अपहरण... 100 करोड़ की अवैध संपत्ति ढहाई, लेकिन 34 दिन बाद भी जाल में नहीं फंसी 'मछली'
रोहिणी आचार्य ने एसआईआर प्रक्रिया पर उठाया सवाल, बोलीं- 'जिसे कमल नहीं दिख रहा, उसे घोषित किया गया मृत'