इंटरनेट डेस्क। पहलगाम आतंकी हमला और उसके बाद भारत की और से ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के गलत मनसूबों को मिट्टी में मिला दिया। ऐसे में अब पाकिस्तान को पूरी दुनिया में बेनकाब करने की भारत ने तैयारी कर ली है, अब सरकार का फोकस पाकिस्तान को कूटनीतिक तौर पर घेरने की है, इसके लिए मोदी सरकार ने ऑल पार्टी डेलिगेशन बना दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह डेलिगेशन दुनिया भर के देशों में जाकर पहलगाम हमले और उसके बाद पाकिस्तान पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर झूठे प्रचार की पोल खोलेगा। ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार की मल्टी पार्टी डेलिगेशन की लिस्ट में शशि थरूर का भी नाम शामिल है, मगर कांग्रेस की लिस्ट में शशि थरूर का नाम गायब है। जी हां, सरकार ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें शशि थरूर का नाम है, मगर जयराम रमेश ने जो कांग्रेस की ओर से लिस्ट जारी की है, उसमें शशि थरूर हैं ही नहीं।
केंद्र सरकार ने विदेशों में डेलिगेशन का नेतृत्व करने के लिए सात सांसदों को चुना है। सांसदों के डेलिगेशन में अलग-अलग पार्टियों के सांसद शामिल होंगे, शशि थरूर को सरकार ने अमेरिका जोन की कमान सौंपी है, वह कुछ यूरोपीय देशों में भी पाकिस्तान की पोल खोलेंगे।
शशि थरूर (कांग्रेस)
रविशंकर प्रसाद (भाजपा)
संजय झा (जदयू)
बैजयंत पंडा (भाजपा)
कनिमोझी करुणानिधि (डीएमके)
सुप्रिया सुले (एनसपी)
श्रीकांत शिंदे (एनसीपी)
pc- ndtv.in
You may also like
कड़ी सुरक्षा के बीच आईपीएल फिर से शुरू होगा
देशहित में बोलने वाले को कांग्रेस दुश्मन समझती है : रोहन गुप्ता
अफवाह फैलाने वालों पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा- 'भारत की छवि खराब होती है'
मेरा दिल पापा की वर्दी के लिए धड़कता है : रकुल प्रीत सिंह
वैश्विक मंच पर 'पारो' का प्रीमियर मेरे लिए बहुत मायने रखता है : ताहा शाह बदुशा