इंटरनेट डेस्क। भाजपा कुछ ही दिनों में अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान करने वाली हैं, जानकारों की माने तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 20 अप्रैल के बाद शुरू हो सकती है। इसको लेकर पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष स्तर पर काफी गहमागहमी देखी गई है। बुधवार को नई दिल्ली में पीएम मोदी के आवास पर एक बड़ी बैठक हुई।
हो सकता हैं ऐलान
खबरों की मानें तो इस बैठक में पार्टी के संगठन में बदलाव और नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर भी मंथन हुआ। मीडिया रिपोटर्स की माने तो अभी मुख्य रूप से पांच नामों पर चर्चा चल रही है और हो सकता है कि इस बार कर्नाटक के किसी नेता को पार्टी की कमान सौंप दी जाए। बीजेपी सूत्र ने बताया कि अभी नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का नाम चल रहा है।
इनको भी मिल सकती हैं कमान
इनके अलावा 4 और नाम रेस में हैं, भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों की मानें तो, प्रह्लाद जोशी को पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना है। जोशी वर्तमान में धारवाड़ से सांसद हैं। दूसरे नंबर पर बी.एल. संतोष हैं, अगला नंबर सी.टी. रवि का हैं जो कर्नाटक के प्रभावशाली नेता है। चौथे नंबर पर धर्मेंद्र प्रधान है और पांचाव नंबर भूपेंद्र यादव का माना जा रहा है।
pc- hindustan
You may also like
नेपाल : आरपीपी के निषेधित क्षेत्र तोड़ने की घोषणा पर सरकार ने दी कड़ी चेतावनी
प्रयागराज: शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक घायल, आरोपित गिरफ्तार
वार्डवासियों की प्यास बुझाने की बजाय निर्माण कार्य के लिए दौड़ रहे निगम के पानी टैंकर
जम्मू-कश्मीर के बेहतर भविष्य के लिए जम्मू कश्मीर सरकार और केंद्र सरकार मिलकर काम करेगी- उमर अब्दुल्ला
झारखंड पुलिस को मिलेगी आर्मी की ट्रेनिंग, पुलिस को ऑपरेशनल सहयोग देगी सेना