इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार को 75वां जन्मदिन मनाया गया, इस मौके पर उनके समकक्ष कई विदेशी नेताओं ने उनको बर्थ डे की बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदनि पर यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अब यूरोपीय यूनियन की चीफ उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की।
बर्थडे विश के साथ हुई ये बात
मीडिया रिपोटर्स की माने जिस भी नेता ने उन्हें बर्थडे विश किया, उसने हर बातचीत में रूस-यूक्रेन जंग का जिक्र जरूर किया। बर्थडे के बहाने दुनिया के बड़े नेता भारत की मदद से यूक्रेन क्राइसिस को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, भारत की भूमिका खास है, क्योंकि उसे न रूस से कुछ चाहिए, न यूक्रेन से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोनों देशों के नेताओं से अच्छे रिश्ते हैं। ऐसा माना जामा हैं कि वे दुनियां के इकलौते ऐसे नेता हैं जो पुतनि को जंग खत्म करने के लिए मना सकते हैं।
हर किसी ने युद्ध पर की बात
रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने मोदी को फोन किया, बधाई दी, रूसी राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पुतिन ने पीएम मोदी की लीडरशिप की तारीफ की और दोनों ने इंडिया-रूस स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप पर बात की, लेकिन यूक्रेन का मुद्दा छूटा नहीं दोनों के बीच इस मुद्दे पर बात हुई।
pc- deccanherald.com
You may also like
सिंह राशि: 20 सितंबर को क्या होगा आपका भाग्य? धन की बारिश या मुसीबतें?
चूहों की फौज घर में कर रही है उत्पात? पीसकर रख दें इस फल के 2 छिलके, सूंघते ही गिरते-पड़ते रफू चक्कर हो जाएंगे सब
ट्रेन में TT ने मांगा` टिकट यात्री हाथ पकड़कर ले गया बाथरूम अंदर ऐसा कुछ दिखाया कि ठनक गया माथा
कन्या राशि 20 सितंबर: धन की बाधाएं आएंगी सामने, लेकिन ये टिप्स बदल देंगी खेल!
एक युवक पुलिस की नौकरी` के लिए इंटरव्यू देने गया पुलिस अफसर ने उससे पूछा कि अगर सेब का दाम 150 रुपये किलो हैं तो 100 ग्राम सेब कितने के आएंगे