इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और ऐसे में चुनावी प्रचार प्रसार भी जोर पकड़ने लगा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी से पाकिस्तान को चुनौती देते हुए कहा था आतंक के अड्डों को धूल में मिला देंग अब जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिये इस संकल्प को जमीन पर उतार दिया गया है तो प्रधानमंत्री उसी बिहार की धरती पर फिर से लौट रहे है।
जी हां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई से दो दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे। यहां वे आतंकवाद के खिलाफ भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर लोगों को एक बार फिर बड़ा संदेश दे सकते हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद व्यस्त रहने वाला है।
प्रधानमंत्री मोदी 29 मई की सुबह 10.45 बजे सिक्किम पहुंचेंगे, जहां वे पल्लजोर स्टेडियम में सिक्किम राज्य दिवस के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर में वे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार पहुंचेंगे, जहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री शाम को वापस पटना लौट आएंगे। वे करीब 5 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगें इसके साथ ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद बीजेपी मुख्यालय तक एक विशाल रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी उस रात पटना में ही रुकेंगे और अगले दिन सुबह वे बिहार के बख्तियारपुर के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी वहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
pc- aja tak
You may also like
पीएम मोदी ने बिहार यात्रा का पूरा किया अर्धशतक, डिप्टी सीएम बोले : उनके मन में बसता है बिहार
सरकारी नौकरी के साथ निभा रहे समाज को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी, राष्ट्रपति से पा चुके हैं सम्मान
नटराज ग्रुप के बच्चों की भव्य प्रस्तुति से भक्तिमय हुआ संगम
न्यायालय के आदेश पर मकान खाली कराने पहुंची पुलिस व राजस्व की टीम का विरोध
एस आर एन अस्पताल में दुर्दशा को लेकर प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं शिक्षा को कोर्ट ने किया तलब