Next Story
Newszop

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त से जा रहे चीन की यात्रा पर, एससीओ समिट में होंगे शामिल

Send Push

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त से चीन के दौरे पर जा रहे है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी चीन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है।

एससीओ की स्थापना 2001 में हुई थी। इस वक्त एससीओ में 10 सदस्य हैं, जिसमें चीन, भारत, कजाखिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, ईरान और बेलारूस शामिल हैं। एससीओ की हेड्स ऑफ स्टेट काउंसिल की 25वीं बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक चीन के तियानजिन शहर में होनी है।

बता दें कि पिछले महीने विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी चीन की यात्रा पर गए थे। यह यात्रा गलवान में हुई झड़प के बाद हुई थी और इसे दोनों देशों के रिश्तों में आए तनाव को कम करने की दिशा में एक कदम के तौर पर देखा जा रहा है। 5 साल में एस जयशंकर की यह पहली चीन यात्रा थी। वहीं पीएम मोदी अब तक 5 बार चीन के दौरे पर जा चुके हैं। पहली बार पीएम ने मई 2015 में चीन का दौरा किया था।

pc- DD NEWS

Loving Newspoint? Download the app now