Joke 1:
बहु – माँ जी ये अभी तक घर नहीं आये,
कहीं कोई औरत का चक्कर तो नहीं होगा न, उनका ?
.
सास – अरे कलमुही,
तू तो हंमेशा गलत ही सोचा कर,
हो सकता है कि, शायद उसका किसी ट्रक के नीचे आकर एक्सीडेन्ट हो गया हो….
Joke 2:
एक पाकिस्तानी लड़के ने भारत के स्कुल में एडमिशन लिया ।
टीचर : तुम्हारा नाम क्या है ?
लड़का : लादेन…
टीचर : अब तुम भारत में हो इसलिये आज से तुम्हारा नाम हम “विजय” रखते है ।
मम्मी बोली : पहला दिन कैसा रहा लादेन ?
लड़का : अब मैं एक भारतीय हुँ, और आगे से मुझे “विजय” कहकर पुकारना…
यह सुनकर मम्मी-पापा ने उसकी जमकर पिटाई कर दी…
टीचर : क्या हुआ विजय ? ये शरीर पर चौटें कैसे लगी ?
लड़का : मेरे भारतीय बनने के 5 घंटे बाद ही, मुझपर पाकिस्तानियों ने हमला बोल दिया ।

Joke 3:
अखबार में एड छपी कि –
पुराना मोबाईल दो और नया लो
सांता उस लिखे पते पर पहुँच गया,
पर वहाँ कोई दुकान नहीं थी ।
वहाँ कोई 2 लोग खड़े थे,
सांता ने उनसे उस एड के बारे में पुछा ।
दोनों लोगों ने पिस्तोल निकाली और कहा –
“एड हमने ही दिया था, चल निकाल पुराना मोबाईल और जाकर नया ले ले…”
Joke 4:
पति जैसे ही घर पहुँचा, पत्नी ने लातों-घूँसों से पीटना शुरू कर दिया…
बुरी तरह से पिटने के बाद पति ने जब पिटाई का कारण पूछा तो पत़्नी बोली –
“पड़ोस वाले शर्माजी का अपनी पड़ोसन के साथ चक्कर चल रहा है ।”
पति – तो उसमें मुझे क्यों पिटा तुमने ?
पत़्नी – ताकि खौफ़ कायम रहे…

Joke 5:
बेवकूफ़़ी का जबरदस्त उदाहरण
सांता का पड़ोसी मर गया ।
वो उसके घर गया और वहाँ खड़े संबंधियों से पूछने लगा – “बॉडी आ गयी क्या ?”
उतने में बॉड़ी लेकर एम्ब्युलेंस आ गयी ।
सांता खुश होकर जोर से बोला –
“लो बताओं… अभी याद किया और बोड़ी आ गयी…
कितनी लंबी उम्र है साले की…”
You may also like
ऑन-स्क्रीन भाभी बनकर रेणुका शहाणे ने जीता दिल, राजश्री पोडक्शन ने बर्थडे पर खास अंदाज में किया विश
टीएएसआई फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में एस जयशंकर बोले, एआई के यूज में नैतिकता का रखना होगा ध्यान
बिग बॉस 19: नीलम गिरि को कैप्टन फरहाना ने दी डबल सजा, अभिषेक और शहबाज में टकराव
रिवाइज्ड सीजीएचएस रेट स्ट्रक्चर हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देगा : रिपोर्ट
Health Tips: सुबह सुबह खा लेंगे भीगे हुए अखरोट तो मिलेंगे आपको ये गजब के फायदे