इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद भी बारिश हो रही है। वैसे मौसम विभाग इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ बता रहा है। हालांकि ये बारिश अभी अगले एक सप्ताह तक जारी रह सकती है। अभी खरीफ की फसलों की कटाई चल रही है। हजारों किसानों ने अपने खेतों में फसलें काट रखी हैं लेकिन कटी फसल पर अचानक भारी बारिश की वजह से भारी नुकसान हो रहा है।
इधर मानसून की फसलें तबाह होने पर किसान सरकार से मुआवजे की मांग करने लगे हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने किसानों की परेशानी समझते हुए बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो राज्य के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की पहल पर प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है। डॉ. मीणा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की फसलों को हुए नुकसान की भरपाई करने का भरोसा दिलाया है।
जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि नुकसान की भरपाई पीएम फसल बीमा योजना के तहत की जाएगी। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। प्रभावित किसानों को तीन दिन के भीतर कृषि रक्षक पोर्टल या हेल्पलाइन नंबर 14447 पर नुकसान होने की सूचना देनी होगी।
pc- financialexpress.com
You may also like
क्या आप भी हो जाते हैं` गुस्से` में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद
अच्छी बात नहीं सीढ़ियां चढ़ते समय हांफना,` हो सकता है इस गंभीर बीमारी का संकेत
1936 में जन्म और 1936 में ही` मौत फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली
जयसिंहपुर में राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव का समापन, उप मुख्यमंत्री रहे मुख्य अतिथि
जमीन विवाद को लेकर महिला की हत्या, तीन आरोपित गिरफ्तार