इंटरनेट डेस्क। ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद भाजपा देशभर में तिरंगा यात्रा निकाल रही है। इसी के तहत राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसकी शुरुआत अल्बर्ट हॉल से हुई, जो बड़ी चौपड़ पर जाकर समाप्त हुई। यात्रा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा समेत कई विधायक मौजूद रहे।
इस अवसर पर सीएम शर्मा ने कहा, भारत ने हमेशा शांति का उपदेश दिया है। हमारी सेना ने केवल उन जगहों पर सटीक हमला किया है, जहां आतंकवादी मौजूद थे। मैं सैनिकों और वैज्ञानिकों को धन्यवाद देता हूं, यह इतिहास रहा है कि जब भी कोई हमला हुआ है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जवाबी कार्रवाई की गई है।
मैं ऑपरेशन सिन्दूर के लिए पीएम मोदी और भारतीय सशस्त्र बलों को बधाई देता हूं, हमारे सैनिकों के साहस को बढ़ाने के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, मैं सभी से इसमें भाग लेने का अनुरोध करूंगा।
pc- india today
You may also like
कल अररिया में रहेंगे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
Tiger Attack: केरल में मलप्पुरम में बाघ ने हमला कर व्यक्ति को मार डाला, 200 मीटर तक जंगल में घसीट ले गया बॉडी
राजस्थान में 1300 फीट की ऊँचाई पर स्थित है मां का चमत्कारी मंदिर, इन्ही के आशीष से पृथ्वीराज चौहान ने गौरी को 17 बार चटाई थी धूल
Tral Encounter: आतंकवादियों को जब सेना ने घेरा तो चूहे की तरह छिपने लगे, ड्रोन में सबकुछ हुआ कैद-वीडियो
शाबाश! जम्मू कश्मीर पहुंच कर आर्मी चीफ ने बढ़ाया सैनिकों का हौसला, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना