इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन पीक पर पहुंच चुका है। इसके साथ ही लगभग 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालने वाले गेंदबाज की भी वापसी हो चुकी है। वह बॉलर कोई और नहीं, बल्कि लखनऊ सुपर जाइंट्स के मयंक यादव हैं। उनके अगले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ प्लेइंग 11 में होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
तेजस एक्सप्रेस मयंक यादव की टीम में एंट्री हो चुकी है। इसका वीडियो खुद लखनऊ सुपर जाइंट्स फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर शेयर किया। एक खास वीडियो में कैप्शन मयंक यादव लौट आए हैं, लिखते हुए शेयर कर इसकी जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार मयंक लंबे समय से पीठ के चोट के चलते मैदान से बाहर चल रहे थे। सीजन का आगाज होने से पहले इसका पूरा अंदेशा था, कि वे शुरुआती 1-2 मैचों में एंट्री जरूर मारेंगे। लेकिन, इसी दौरान उनकी उंगली में एक बार फिर से चोट लगा गया, जिसके बाद इंतजार और लंबा खींच गया।
PC- jagran josh
You may also like
15वां पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव उद्घाटित
राजस्थान : मंत्री सुरेश सिंह रावत ने पुष्कर में बस ऑपरेटरों की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
BPL Ration Card धारकों के लिए खुशखबरी, हरियाणा सरकार ने दी ये नई सौगात
कंबोडिया के अंगकोरवाट में 10वां ओपन एयर सिनेमा विशेष स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित
नोएडा : पुलिस ने नष्ट की 18.75 लाख रुपए की 2,500 लीटर अवैध शराब