Next Story
Newszop

Rajasthan: विधायक डांगा के लेटर लीक मामले में गरमाई सियासत, ज्योति मिर्धा ने गजेंद्र सिंह खींवसर को बता दिया पुत्र मोह में.....

Send Push

इंटरनेट डेस्क। कुछ दिनों से नागौर की राजनीति गरमाई हुई हैं और ये राजनीति बाहर की भी नहीं हैं, पूरी की पूरी भाजपा की ही हैं, खींवसर के विधायक रेवंत राम डांगा के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को भेजे गए शिकायती पत्र के लीक होने के बाद से भाजपा के अंदर जैसे खलबली मची हुई है। इसको लेकर कभी ज्योति मिर्धा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को निशाने पर ले रही हैं तो कभी खींवसर ज्योति मिर्धा को। वैसे पत्र के लीक होने के बाद नागौर लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी रहीं ज्योति मिर्धा ने कहा था कि यह बेहद गंभीर विषय है, उन्होंने दवा किया था कि किसने यह पत्र लीक किया है उसका पता चल गया है।

image

मंत्री पुत्र ने भी साधा निशाना
इस चर्चा के बाद स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर ने ट्वीट करते हुए इशारों-इशारों में ज्योति मिर्धा पर निशाना साधा था। अब एक बार फिर ज्योति मिर्धा ने स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को इशारों-इशारों में धृतराष्ट्र कहा दिया, मिर्धा ने कहा, धतराष्ट्र की प्रॉब्लम ये नहीं थी की वो अंधे थे प्रॉब्लम ये थी की वो पुत्र मोह में अंधे थे, ज्योति मिर्धा ने कहा, लीक होना और उसे वायरल करना, ये दो अलग-अलग चीज़ें हैं।

image

सीएम के सामने रखें सबूत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मिर्धा ने कहा कि पुत्रमोह में जो चीज़ें खींवसर में हो रही हैं, उसका संज्ञान मैंने हमारी जो सीनियर लीडरशिप है, उनके संज्ञान में ला दिया है, मैंने सारे सबूत मुख्यमंत्री जी के सामने रख दिए हैं, और अगर पार्टी मुझे परमिशन दे देगी तो मैं वो सबूत सबके सामने भी पेश कर दूंगी, मीडिया रिपोटर्स की माने मिर्धा एने कहा मैं बिना नाम लेते हुए कहना चाहती हूं आज के टाइम पर कौन लोग हैं जो रेवंत राम डांगा जी को स्थापित नहीं होने देना चाहते? मैंने तो किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन गजेंद्र सिंह खींवसर के सुपुत्र ने सोशल मीडिया पर जो लिखा उससे लोगों ने अंदाजा लगा लिया कि इस लीक के पीछे कौन हो सकता है, चोर की दाढ़ी में तिनका है।

pc- amar ujala, ndtv raj,ndtv raj

Loving Newspoint? Download the app now