इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एक महीने में तीसरी बार दिल्ली के दौरे को लेकर कांग्रेस नेता और प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने निशाना साधा था और पूछा था की दिल्ली में रखा क्या हैं और क्यों बार बार दिल्ली जाते है। दिल्ली वाले तो खुद विदेश में रहते है। ऐसे में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जवाब दिया है, शहरी विकास मंत्री खर्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा केवल शिष्टाचार भर नहीं है, बल्कि राजस्थान की विकास योजनाओं की दिशा को आगे बढ़ाने वाला है।
क्या बोले खर्रा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो झाबर सिंह खर्रा ने गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली इसलिए जाते हैं, क्योंकि केंद्र सरकार से राजस्थान को मिलने वाले पैकेज और योजनाओं की प्रगति को लेकर विभागीय स्तर पर मंत्रियों से मुलाकात करना जरूरी होता है।
भजनलाल सरकार में मंत्री खर्रा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा राजस्थान की जनता के हित और योजनाओं की मज़बूती के लिए है। ऐसे में कांग्रेस नेताओं का इस पर सवाल उठाना नकारात्मक राजनीति के अलावा कुछ नहीं है।
pc- patrika
You may also like
दो पतियों के बाद प्रेमी ने दी दर्दनाक मौत, जानें रचना की कहानी
अब खोई चीजें खुद बताएंगी अपना पता, तकनीक ने रचा नया इतिहास
CPL 2025: स्टंप आउट के बाद बेकाबू हुए निकोलस पूरन, पिच पर ही हाथ पीट-पीटकर निकाली भड़ास; देखिए VIDEO
अब बालों को बार-बार डाई करने की जरूरत नहीं ये देसीˈˈ नुस्खा करेगा परमानेंट काम
प्रेमी को मनाने GF ने लिखा Love लेटर जानू तुम किसीˈˈ भी लड़की से बोला मत करो ना ही मुस्कुराया