pc: The Indian Express
डिजिटल युग में WhatsApp का खूब इस्तेमाल होता है। हर किसी के मोबाइल में यह एक अहम ऐप माना जाता है. हालांकि, हाल ही में WhatsApp के नए-नए स्कैम बढ़ते जा रहे हैं. इसमें आपसे आपके WhatsApp नंबर पर कुछ फोटो या गाने डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके अकाउंट में मौजूद पैसे बिना आपकी जानकारी के तुरंत निकाल लिए जाते हैं। आइए जानते हैं इस स्कैम और इसके समाधान के बारे में पूरी जानकारी।
भारत में 500 मिलियन से भी ज्यादा WhatsApp यूजर हैं. WhatsApp लोगों को जोड़ने का एक जरिया है. हालांकि, यह स्कैमर्स के लिए बड़ा हथियार बन गया है. इसमें हैकर्स आपकी इमेज फाइल के जरिए आपकी निजी जानकारी हासिल कर लेते हैं। उससे आपके बैंक के पैसे चुरा लिए जाते हैं। इसमें 'स्टेगनोग्राफी' नाम की तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें आपके मोबाइल का सारा डेटा सेव हो जाता है। इसे फोन में डालते ही वायरस भी एक्टिव हो जाता है। मुख्य: यह डेटा jpg या .png जैसी इमेज में छिपा होता है और फोन में ले लिया जाता है।
कैसे की जाती है धोखाधड़ी?
यह वायरस तब एक्टिव होता है जब आप WhatsApp पर यूजर इमेज फाइल डाउनलोड करते हैं. यह आपके पासवर्ड और आपको मिलने वाले OTP को भी इंटरसेप्ट कर सकता है। इस वायरस का पता सामान्य फ़िशिंग लिंक के ज़रिए नहीं लगाया जा सकता। इसलिए, यह ज़्यादा ख़तरनाक हो सकता है.
स्कैम से बचने के उपाय
1. सबसे पहले अपने WhatsApp से ऑटो डाउनलोड बंद कर दें.
2. WhatsApp की सेटिंग में ऑटोमेटिक मीडिया डाउनलोड बंद कर दें.
3. किसी अनजान नंबर से कोई वीडियो या इमेज न खोलें.
4. अगर कोई नंबर अपरिचित लगे तो उसे तुरंत ब्लॉक कर दें.
5. WhatsApp प्राइवेसी में जाकर ग्रुप इनवाइट को 'माई कॉन्टैक्ट्स' तक सीमित रखें.
6. OTP किसी के साथ शेयर न करें.
You may also like
IPL 2025: PBKS बनाम RCB मैच में सुयश शर्मा की गेंदबाजी रही 'प्ले ऑफ द डे'
ऑर्निथोक्टोनिना' का कीट नियंत्रण श्रृंखला में महत्वपूर्ण योगदान : डॉ विनोद कुमार चौधरी
PBKS vs RCB क्वालीफायर-1: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बड़ी जीत में जानें क्या रहा मुकाबले का टर्निंग पॉइंट
पुरी में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरापुट के जैविक चावल की तारीफ की, अंतरराष्ट्रीय मांग पर डाला जोर
झारखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए सभी विश्वविद्यालय टास्क फोर्स गठित करें : राज्यपाल