इंटरनेट डेस्क। एशिया कप की शुरूआत अगले महीने की नौ तारीख से होने जा रही है। ऐसे में अब तक कई देश अपनी टीमों की घोषणा कर चुके है। इसी कड़ी में अब श्रीलंका ने भी टीम की घोषणा कर दी है। आगामी एशिया कप के लिए 16 सदस्यीय श्रींकाई टीम में चोट की वजह से जिम्बाब्वे सीरीज में आराम दिए गए वानिंदु हसरंगा को जगह मिली है।
इसके साथ ही चरित असलांका टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। टीम में पूर्व कप्तान दासुन शनाका को भी शामिल किया गया है। चमिका करुणारत्ने, कामिल मिशारा और नुवानिदु फर्नांडो मिडल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
श्रीलंकाई टीमः
चरित असलांका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने,वानिंदु हसरंगा, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालेज, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो।
pc- mykhel,en.wikipedia.org
You may also like
'जिससे मिला था धोखा, आज दे रहे उसी का साथ', सिद्धारमैया के बिहार दौरे पर अमित मालवीय का तंज
'डू यू वाना पार्टनर' का ट्रेलर रिलीज, इन्वेस्टर की तलाश में माफिया के चंगुल में फंस गईं तमन्ना और डायना
3 महीने में 200 लोगों ने बनाया संबंध, जवान दिखाने के लिए लगाए इंजेक्शन, अश्लील तस्वीरों से शुरू हुआ…`
जामताड़ा गैंग के तीन अन्तरप्रान्तीय अपराधी गिरफ्तार
लोकल स्तर पर होने वाले विद्युत फाल्टों को शीघ्र ठीक किया जायेः नितिन अग्रवाल