Joke 1:
पत्नी: आखिर औरत क्या-क्या संभाले?
तुम को संभाले, तुम्हारे बच्चे संभाले, तुम्हारे मां-बाप को संभाले या तुम्हारा घर संभाले!
पति: (बड़े सुकून से जवाब देता है) औरत सिर्फ अपनी जबान संभाले, बाकी सब अपने आप संभल जायेगा…
फिर पति चार दिन तक बोल नहीं पाया…
Joke 2:
पति- मैं दूसरे देश जा रहा हूं….
पत्नी- अमेरिका जाओ तो 2-4 जींस भेजना
दुबई जाओ तो ज्वैलरी भेज देना
फ्रांस जाओ तो परफ्यूम भेज देना
पति- नरक में जाऊं तो क्या भेजूं……!
पत्नी- बस अपनी वीडियो भेजना,
हम भी तो देखें बीवी को सताने वाले किस हाल में रहते हैं।

Joke 3:
पठान की शादी चल रही थी मौलवी – शादी कुबूल है
बीवी – कुबूल है
मौलवी – किसी जनाब को इस शादी से कोई ऐतराज तो नहीं है
पठान – हमको है मौलवी साहब
मौलवी – मियां तुम चुप बैठो, तुम दूल्हे हो तुमको तो जिंदगी भर ऐतराज रहेगा…
Joke 4:
एक बार पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था। जब झगड़ा बहुत ही बढ़ गया तो…
पति ने गुस्से में कहा कि- अब तुम एक शब्द भी मत बोलना
वरना मेरे अंदर का जानवर जाग जाएगा।
पत्नी बोली- जागने दो तुम्हारे अंदर के जानवर को,
भला चूहे से भी कोई डरता है।

Joke 5:
एक आदमी की तबियत खराब होने पर उसने डॉक्टर को दिखाया…
डॉक्टर ने कहा- आप सिर्फ 12 घंटे के मेहमान हो…
शायद सवेरा भी नहीं देख पाओगे!
आदमी ने यह बात बडे दुख के साथ अपनी पत्नी को बताई
और सोचा कि यह आखिरी रात अपनी पत्नी के साथ प्यार से बिताई जाए!
दोनों ने बड़ी देर तक बातें की
और साथ में बिताए लम्हों को याद किया…
थोड़ी देर बाद पत्नी को सोते हुए देखकर
पति ने पूछा: तुम सो रही हो?
पत्नी: क्या करूं, तुम्हें तो सुबह उठना नहीं है… पर मुझे तो उठना है।
You may also like
राहुल गांधी का नाम लिए बिना बोले किरण रिजिजू, विपक्ष का हो रहा नुकसान
संस्कृति के प्रतीक के तौर पर संसद में लगेंगे पुरी रथ यात्रा के तीन पहिए
Bollywood Films : वो दौर जब 3 करोड़ की फ़िल्म 18 करोड़ कमाती थी, 'राम लखन' की कहानी जो आज भी है यादगार
पवन सिंह के गाने 'काटी रात' पर नेपाल में थिरकीं रानी चटर्जी
PM मोदी ने शी जिनपिंग को 3 शब्दों से दे दिया बड़ा संदेश... चीनी धोखे से लेकर पाकिस्तान तक समझा दिया, ड्रैगन-हाथी आएंगे साथ?