इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और दलित नेता टीका राम जूली के मंदिर जाने के बाद भाजपा नेता द्वारा शुद्धिकरण के मामले पर दिया गया बयान अभी भी चर्चाओं में है। जूली ने कहा कि पूर्व भाजपा विधायक ज्ञान देव आहूजा द्वारा उनके अलवर मंदिर दौरे के बाद शुद्धिकरण किए जाने के बयान के बाद वे कई दिन तक ठीक से सो नहीं पाए और परेशान रहे।
जूली ने कहा कि इस घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने भी हाल ही में अहमदाबाद में आयोजित एआईसीसी बैठक में चिंता जताई। जूली ने बताया कि जब उन्होंने यह वीडियो देखा तो उन्हें बेहद दुख हुआ, द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक उन्होंने कहा, सोच नहीं सकता कोई ऐसा कैसे सोच सकता है, 2 दिन तक ठीक से सो नहीं पाया, बेचौनी में रहा।
उन्होेंने कहा मैं 66 कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधित्व करता हूं, एक सौ साल पुरानी पार्टी का नेता हूं, जब मेरे साथ ऐसा हुआ तो आम आदमी का क्या होता होगा?” मीडिया रिपोटर्स की माने तो आहूजा ने कहा था कि जूली के अशुद्ध हाथों और पैरों से मंदिर अपवित्र हो गया, जिस पर जूली ने कहा कि इससे जातिगत भेदभाव की गंभीरता सामने आई है।
pc-news tak
You may also like
बिहार में शिक्षा विभाग का फर्जीवाड़ा: अनु कुमारी के नाम पर 6 शिक्षक नौकरी कर रहे थे
ऑस्ट्रेलियाई महिला के खाते में अचानक आए 57 करोड़, खरीद लिया घर लेकिन मुसीबत में फंसी
गौरेला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदान अधिकारी का निलंबन
L2 Empuraan और Good Bad Ugly की बॉक्स ऑफिस सफलता की तुलना
नोएडा में वायरल हो रहे 'SORRY BUBU' पोस्टर की रहस्य गहराई