इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने एक बार फिर से सरकार को निशाने पर लिया है। जी हां कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की जारी अधिसूचना के अनुसार 8 अगस्त को अन्य सेवाओं से चयनित 4 अधिकारियों को प्रोबेशन पर आईएएस में शामिल किया गया। इनमें डॉ. नीतीश शर्मा, अमिता शर्मा, नरेंद्र कुमार मंघानी और नरेश कुमार गोयल के नाम शामिल हैं। सभी अधिकारी सामान्य वर्ग से आते हैं।
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं। डोटासरा ने इस चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, एमबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग से किसी अधिकारी का चयन नहीं होना, भाजपा सरकार की जातिवादी मानसिकता को दर्शाता है।
उन्होंने एक्स पर लिखी पोस्ट में आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की जवाबदेही पूरे समाज के प्रति नहीं बल्कि एक वर्ग विशेष तक सीमित रह गई है। उन्होंने यह भी कहा कि यही वजह है कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी लगातार जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं।
pc- theprint.in
You may also like

करोड़ों की कारें हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी लेकिनˈ 1 पैसे का घमंड नहीं आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यार

Aadhar card में लगी फोटो को करवाना है अपडेट तो अपनाˈ ले ये प्रक्रिया

'H-1B होल्डर्स अपने देश में ढूंढे जॉब', भड़के अमेरिकी वर्कर ने उगला 'जहर', कानून बनाकर छंटनी की उठाई मांग

शोध: इस Position से संबंध बनाने वाली 99% महिलायें हो रहींˈ हैं कैंसर का शिकार, रिपोर्ट देख होश उड़ जायेंगे

द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3: बेल्ली का दिल किसके नाम होगा?





